rashifal 2018
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिये सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का दशम घर में होना कामकाजी व्यस्तता रहने के संकेत कर रहा है। आपके लिये सलाह है कि अपने पैंडिंग कार्यों को समय पर निबटाने का प्रयास करें कहीं ऐसा न हो कि पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में आप जो संतुलन बनाए रखने का प्रयास करते हैं वह विफल हो जाये। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर लाभ घर में शुक्र के साथ होगा जो कि आपके लिये काफी लाभकारी योग बना रहे हैं। इससमय आपको अतीत में किये किसी निवेश से लाभ हो सकता है। हाल ही में फाइनेंशियली आपको किसी बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा है तो इस समय आप उस स्थिति से थोड़ा उभर सकते हैं। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा राशि स्वामी बृहस्पति सहित बुध व सूर्य साथ व्यय भाव में होंगे। धन निवेश के अच्छे अवसर आपको इस समय मिल सकते हैं जिनसे भविष्य में लाभ मिले हालांकि निवेश संबंधी यह निर्णय थोड़ा सोच समझकर लेना होगा। द्रव्य पदार्थों में निवेश करने से बचें। सप्ताह के अंतिम दिन चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें जहां शनि पहले से गोचररत हैं। वीकेंड पर अपनी सेहत का ध्यान रखें।
मकर राशि
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी राशि से भाग्य स्थान में गोचर कर रहे हैं। इस समय आप स्वंय को सौभाग्यशाली महसूस कर सकते हैं। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। किसी रूके हुए कार्य के पूरे होने की उम्मीद आप इस समय कर सकते हैं। सप्ताह के दूसरे दिन आपकी राशि से गोचर कर मंगल धन भाव में चले जायेंगें। यह आपकी फाइनेंशियल कंडीशन बेहतर रहने के संकेत कर रहे हैं। सप्ताह के मध्य में कर्मभाव में चंद्रमा व शुक्र की युति आपके लिये कार्योन्नति के संकेत कर रही है। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा, गुरु, बुध व सूर्य के साथ लाभ घर में होंगे जो कि आपके लिये इस समय को लाभकारी बना रहे हैं। रुका हुआ धन आपको इस समय मिल सकता है। पिछले समय में किये किसी निवेश से भी आपको लाभ मिल सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा 12वें घर में शनि के साथ होंगे। इस समय किसी नई परियोजना में धन लगाने से बचें। हानि हो सकती है। खर्चों पर भी नियंत्रण रखेंगें तो बेहतर रहेगा।
Latest Lifestyle News