Weekly Horoscope
धनु राशि
इस हफ्ते की शुरुआत में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम भाव में रहेंगें जो आपके मूड को रोमांटिक रख सकते हैं। पार्टनर पर आपका भरोसा मजबूत होगा जिससे आपका रिश्ता और भी गहरा होगा व आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा।
अविवाहित सिंगल जातक भी इस समय किसी के प्यार में खोये-खोये रह सकते हैं। दिल की बात होठों पर आ सकती है। हालांकि सप्ताह के मध्य में चंद्रमा के अष्टम होने से आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा भाग्य स्थान में रहेंगें। भाग्य का इस समय आपको अपेक्षित सहयोग मिल सकता है। अंतिम दिनों में चंद्रमा का गोचर कर्मभाव में रहेगा। कामकाजी जीवन में टारगेट पूरे करने को लेकर वीकेंड भेंट हो सकता है इसलिये एस्ट्रोयोगी सलाह देते हैं कि अपने काम को पेंडिंग न रखकर समय पर ही निबटाने का प्रायस करें।
आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति हैं जो कि आपकी राशि से 12वें भाव में वक्री बुध व सूर्य के साथ गोचर कर रहे हैं। यह आपके लिये धन निवेश के नये रास्ते खोल रहे हैं। पार्टनर्शिप में कोई काम शुरु करने की सोच रहे हैं तो किसी करीबी या विश्वसनीय व्यक्ति के साथ हाथ मिलाना लाभकारी रहेगा।
मकर राशि
चंद्रमा सप्ताह की शुरुआत में आपकी राशि से छठे स्थान में रहेंगें। आपका आत्मबल मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर बने रहने की उम्मीद भी लगा सकते हैं। आपकी संचार कुशलता भी इस हफ्ते प्रभावित करने वाली रहेगी।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा सप्तम भाव में रहेगें। लाइफ पार्टनर को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं लेकिन यह चिंता लंबे समय तक नहीं रहेगी जल्द ही आप इससे बाहर निकल सकते हैं।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा के अष्टम भाव में आने पर अपनी सेहत में उतार चढ़ाव देख सकते हैं। मौसमी बिमारियों से सचेत रहें। खान-पान व साफ-सफाई का थोड़ा ध्यान रखें। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा भाग्य स्थान में रहेंगें।
सप्ताहांत पर किसी बड़ी मुश्किल से निजात मिलने से खुद को सौभाग्यशाली समझ सकते हैं। वीकेंड पर दान-पुण्य का कोई काम करें भाग्य में वृद्धि होगी। आपकी राशि के स्वामी शनि इस समय आपकी राशि से 12वें स्थान में बैठे हैं। आमदनी व खर्च में संतुलन बनाकर चलें। मेहनत से बचने का प्रयास न करें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News