A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल साप्ताहिक राशिफल 4 से 10 मार्च: इन राशि वालों के लिए यह सप्ताह है खास, आ सकते हैं शादी के लिए रिश्ते

साप्ताहिक राशिफल 4 से 10 मार्च: इन राशि वालों के लिए यह सप्ताह है खास, आ सकते हैं शादी के लिए रिश्ते

इस सप्ताह कुछ नए दोस्तों से आपकी मुलाकात हो सकती है। जो अविवाहित जातक अपने लिये जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं उनकी तलाश पूरी होने की संभावना है। विवाहित जातकों का रोमांटिक जीवन भी बेहतर रहने के आसार हैं।

weekly horoscope

धनु राशि: आपमें से अधिक व्यक्तियों के लिए यह सप्ताह काफी मिले-जुले अनुभवों से भरा रहने के आसार हैं। कार्यस्थल में शुरुआत में आपको कुछ अटकलों का सामना करना पड़ सकता है। इससे घबराएं नहीं और अपना काम करते जाए। सभी परेशानी जल्द ही ख़त्म हो जांएगी। जमीन से जुड़े सौदे करने वालों को थोड़ी परेशानी हो सकती है, किन्तु घबराएं नहीं। सप्ताहांत तक आपमें से जिन्हें भी स्वास्थय-सम्बंधित परेशानी होगी, उन्हें आराम मिलेगा। कुल मिलाकर इस हफ्ते आपको अपना मूड, अपनी समझ सकारात्मक रखने की आवश्यकता है। नेगेटिविटी से जितना दूर रहेंगें इस समय आपके लिये लाभ के उतने ही अधिक अवसर पैदा होंगे। 

मकर राशि: यह सप्ताह आपके लिए बिना किसी परेशानी के रहेगा| शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए यह बहुत ही अच्छा समय लेकर आ सकता है| बेरोजगारों को बेहतर रोजगार मिल सकता है| आप में से कई व्यक्ति जमा पूंजी और निवेश के प्रति केंद्रित रहेंगे, यहाँ तक कि आपमें से कुछ को निवेश करने के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे| परिवार के साथ अच्छा सप्ताहंत गुजारेंगे| कुल मिलाकर सप्ताह का समय आपके लिये काफी अच्छा है हालांकि सप्ताह के मध्य में जरुर आपको इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी कि आप जो कुछ भी कह रहे हैं उसका दूसरों पर काफी असर पड़ता है इसलिये जो भी बोलें वह सोच समझकर बोलें। 

Latest Lifestyle News