कुंभ राशि
कुंभ राशि: इस सप्ताह आपका रोमांटिक जीवन काफी खुशनुमा रहने के आसार हैं। विवाहित जातकों के संबंध प्रगाढ़ होंगें तो अविवाहित जातक भी अपने प्यार के इंतजार में उसकी यादों में काफी समय व्यतीत करेंगें। इस सप्ताह काम की और आपका मन कम ही लगने के आसार हैं। व्यावसायिक रुप से इस सप्ताह आपको थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है। फंसी हुई पेमेंट मिलने के आसार हैं। आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना है। सांस संबंधि बिमारी से झूझ रहे जातक इस सप्ताह स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें किसी तरह की लापरवाही न बरतें।
मीन राशि: इस सप्ताह आपके जीवन में बदलाव तो होने के आसार हैं लेकिन यह जरुरी नहीं है कि उन बदलावों से आप संतुष्ट हों। इसका एक कारण अपेक्षानुसार परिणाम न मिलना भी हो सकता है। नई जिम्मेदारियों के कारण कार्य का दबाव भी आप पर बढ़ सकता है। हाल ही में प्यार की नैया पर सवार होने वाले जातक सचेत होकर नाव में बैठें इस सप्ताह हल्का सा झौंका आपकी नैया को बीच मंझदार डूबो सकता है। हर परिस्थिति में खुद पर विश्वास बनाये रखें। सुबह शाम थोड़ा समय ध्यान करने में लगायें आपको काफी राहत महसूस होगी और एक आंतरिक सुख का अनुभव करेंगें।
Latest Lifestyle News