Weekly Horoscope: कई ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन 7 राशियों के कष्टदायक होगा ये सप्ताह
26 फरवरी से शुरु होने वाला ये सप्ताह बुध पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में होगा। इसके साथ ही इस सप्ताह कई ग्रह अपनी राशि परविर्तन करेगे। जिसके कारण इसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानिए कैसा रहेगा आपका दिन...
मिथुन राशि
सप्ताहारंभ में चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें। छुट्टी के बाद काम पर निकलना आपको थोड़ा बोझिल लग सकता है। सेहत में भी उतार-चढ़ाव महसूस कर सकते हैं। इसके पश्चात सप्ताह के पूर्वाध में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से दूसरे स्थान में होगा। वहीं भाग्य स्थान में राशि स्वामी बुध के साथ सूर्य व शुक्र रहेंगें। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। व्यवसायी जातकों के लिये समय विशेष रुप से लाभकारी है। रूका हुआ धन भी इस समय मिलने के आसार नज़र आ सकते हैं।
हालांकि सप्ताह के मध्य के बाद चंद्रमा आपकी राशि से पराक्रम स्थान में आ जायेंगें और शुक्र भाग्य स्थान से कर्म भाव में गोचर करेंगें। यह समय आपके लिये कामकाजी व्यस्तताएं लेकर आ सकता है। इस समय हो सकता है घरेलु जिम्मेदारियां भी आप न निभा सकें। जहां तक संभव हो व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाकर चलें।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा आपकी राशि से सुख भाव में गोचर करेंगें। साथ ही राशि स्वामी बुध भी शुक्र के साथ कर्म क्षेत्र में आ जायेंगें। सप्ताहांत कार्योन्नति लेकर आ सकता है। आप अपने लक्ष्यों को पाने में कामयाब हो सकते हैं। साथ ही यह सप्ताहांत आप खुशहाली पूर्वक परिजनों के साथ मौज मस्ती करते हुए भी बिता सकते हैं।
कर्क राशि
सप्ताह के आरंभ में राशि स्वामी चंद्रमा आपकी राशि से 12वें भाव में गोचर कर रहे हैं जो कि आपके व्यय का स्थान है। चंद्रमा आपके लिये सप्ताह की शुरुआत थोड़ी खर्चीली रहने के संकेत कर रहे हैं। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। कुल मिलाकर सप्ताह का पहला दिन आपके लिये कुछ खास उत्साहजनक नहीं कहा जा सकता है। इसके पश्चात चंद्रमा आपकी ही राशि में गोचर करेंगें।
सप्ताह के मध्य तक शुक्र, बुध व सूर्य के साथ अष्टम भाव में गोचर करेंगें। जो कि इस हफ्ते के पहले हिस्से में आपके लिये थोड़ी परेशानियां आने के संकेत कर रहे हैं। इस समय पर्सनल लाइफ खास तौर पर प्रभावित हो सकती है। पार्टनर के साथ भी हो सकता है न पटे। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा धन भाव में आ जायेंगें तो शुक्र भी आपकी राशि से भाग्य स्थान में गोचररत होंगे।
यह समय आपको परेशानियों से मुक्ति मिलने की संभावनाएं जता रहा है। फाइंनेशियली आप इस समय रिकवरी कर सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में बुध भी शुक्र के साथ भाग्य स्थान में आ जायेंगें और चंद्रमा पराक्रम में तो यह समय आपके लिये शानदार रहने के आसार हैं। एक खुशनुमा सप्ताहांत आप व्यतीत कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में