A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल साप्ताहिक राशिफल: जानिए, नए साल के पहले सप्ताह में 12 राशियों पर कैसा रहेगा असर

साप्ताहिक राशिफल: जानिए, नए साल के पहले सप्ताह में 12 राशियों पर कैसा रहेगा असर

साल 2019 की शुरुआत हो गई है। जिसके साथ ही हम यह सोचने लगे है कि हमारा नया साल कैसा बीतेगा। आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा, आपका प्यार आपको मिलेगा या नहीं।

राशिफल 2018

कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके लिये बहुत ही सौभाग्यशाली रहने के आसार हैं। भाग्य का पूरा साथ आपको मिलने के आसार हैं। इस हफ्ते आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। घर पर दोस्तों व परिजनों की आवभगत करनी पड़ सकती है। काम का भी दबाव हो सकता है। प्रेशर के चलते थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन में इस हफ्ते आपको थोड़ा संतुलन बना कर चलने की आवश्यकता है। आपके साथी महसूस करेंगे कि आप उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहे है| आपको संतुलन बनाए रखना होगा| एक आर्थिक चिंता आपका ध्यान और आपके समय की खपत करती रहेगी| कार्यस्थल में कुछ मुद्दों के चलते आप विचलित महसूस करेंगे| 

मीन राशि
इस सप्ताह हर ओर से आपको खुशियाँ ही प्राप्त होंगी| अपनी अस्त व्यस्त दिनचर्या से और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए हो रही जद्दोजहद से आप थोडा चिड़चिड़ा महसूस कर सकते है| घबरायें नहीं, ऐसे में आपके परिजन आपकी सहायता के लिए आगे बढ़ेंगे और परिस्थितियों को अनुकूल बनाएँगे| लम्बे समय से लटका हुआ कोई कार्य सिरे चढ़ने उम्मीद भी कर सकते हैं। सेहत का थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। नशीले पदार्थों के सेवन से जितना हो सके बचने का प्रयास करें। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है जिससे आपको काफी खुशी मिल सकती है। कुल मिलाकर आपके लिये यह सप्ताह काफी उत्साहजनक कहा जा सकता है। 

 

Latest Lifestyle News