A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल Saptahik Rashifal 24-30 December 2018: साल 2018 का अंतिम सप्ताह इन जातकों के लिए होगा खास, जानें अपना भविष्यफल

Saptahik Rashifal 24-30 December 2018: साल 2018 का अंतिम सप्ताह इन जातकों के लिए होगा खास, जानें अपना भविष्यफल

Saptahik Rashifal 24 December-30 December 2018: इस सप्ताह चंद्रमा और मंगल ने राशि परिवर्तन किया है। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानें कैसा बीतेगा आपका यह सप्ताह।

Weekly Horoscope

कुंभ राशि
आपकी राशि के स्वामी शनि हैं जो इस समय लाभ घर में गोचर कर रहे हैं जिससे की वह स्थितियों के नियंत्रण में रहने की ओर ईशारा कर रहे हैं। आप बस अपने काम पर ध्यान दें, बाकि काम आपका किस्मत कर देगी। लाभ प्राप्ति की उम्मीद कर सकते हैं।

सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में रहेगा। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद कर सकते हैं। सप्ताह के मध्य दिनों में चंद्रमा का गोचर छठे घर में होगा। रोग व शत्रुओं से आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। हालांकि पूरी संभावनाएं हैं कि आप अपने प्रतिद्वंदी पर हावि पड़ें फिर भी सावधान रहने में कोई नुक्सान नहीं है।

यह समय आपके लिये पूरी तरह लाभकारी रहने के आसार हैं। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा सप्तम भाव में गोचर करेंगें रोमांटिक लाइफ में भी यह समय अनुकूल रहने के आसार हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा के अष्टम होने से सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। संक्रामक बिमारियों से थोड़ा सावधान रहें। अपने आस पास साफ सफाई का ध्यान रखें।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिये सप्ताह के आरंभिक दिनों में चंद्रमा आपकी ही राशि में विचरण करेंगें जिससे आपको शारीरिक सुख और आत्मा का सुख प्रचुर मात्रा में मिलेगा। प्रेम संबंधों एवं दांपत्य जीवन में सुख की प्रचूर मात्रा रहेगी। इसके पश्चात सप्ताह के मध्य तक चंद्रमा दूसरे स्थान में विद्यामान रहेंगें जो कि आपकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी रहने के योग बना रहे हैं। धन निवेश के लिये समय अच्छा रहने वाला है।

मन में नकारात्मक विचारों को हावि न होने दें। इसके पश्चात सप्ताह के अगले दो दिन चंद्रमा आपके पराक्रम भाव में रहेंगें जो कि आपको पराक्रमी और मेहनती बनायेंगें। इस समय अपने भाई-बहनों का सहयोग भी प्राप्त होगा साथ ही भाग्य का साथ मिलने से भी स्वयं को प्रसन्नचित और सौभाग्यशाली महसूस कर सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिन चंद्रमा आपकी राशि से सुख भाव में रहेंगें। यह वीकेंड आपके लिये सुख समृद्धि में वृद्धि के योग दर्शा रहा है।

Latest Lifestyle News