weekly horoscope 19 to 25 march 2018
धनु राशि
इस समय आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति आपकी राशि से लाभ घर में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं जिससे आपके लिये यह समय थोड़ा मुश्किलों वाला चल रहा है। लेकिन इस सप्ताह की शुरुआत में सुख भाव में सूर्य, बुध व शुक्र के साथ चंद्रमा के रहने से चतुर्ग्रही योग बन रहा है जिससे आपकी सुख सुविधाओं में इजाफा हो सकता है।
सप्ताह की शुरुआत आपके लिये अच्छी कही जा सकती है। अगले दो दिन चंद्रमा पंचम भाव में रहेंगें। अविवाहित प्रेमी जातकों के लिये यह समय अच्छा रहने के आसार हैं। इसके पश्चात चंद्रमा छठे स्थान में आ जायेंगें।
सप्ताह के इन मध्य दिनों में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। प्रतिद्वंदी आपको व्यावसायिक रूप से नुक्सान पंहुचा सकते हैं सावधान रहें। इसी समय बुध भी चौथे स्थान में वक्री हो रहे हैं जिससे आपको सुख सुविधाओं की कमी महसूस हो सकती है। सप्ताहांत में चंद्रमा सप्तम भाव में रहेंगें। यदि दांपत्य जीवन में साथी से कोई मनमुटाव हुआ है तो वीकेंड पर सारे गिले शिकवे दूर कर सकते हैं।
मकर राशि
सप्ताह के शुरुआती दिनों में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से तीसरे स्थान में हो रहा है जो कि आपके पराक्रम का स्थान है। पराक्रम भाव में सूर्य, बुध और शुक्र के पहले से गोचर करने से सप्ताहारंभ में चतुर्ग्रहीय योग बन रहा है।
अगले दो दिन चंद्रमा सुख भाव में रहेंगें इस समय आप घर की साज-सज्जा के लिये या फिर अपनी एक लग्जरी लाइफ का सुख भोगने के लिये कोई खरीददारी कर सकते हैं। अगले दो दिन चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करेंगें इस समय आपको अपनी रोमांटिक लाइफ में थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी। पार्टनर के साथ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। इसी समय पराक्रम भाव में बुध वक्री हो रहे हैं। कार्यस्थल पर भी आपका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।
संभव हो सके तो अपनी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखें व दोनों में एक संतुलन बनाकर चलें। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा छठे घर में रहेंगें। सप्ताहांत पर प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के साथ सुलह करने में किसी तीसरे की मदद फिलहाल न ही लें तो बेहतर रहेगा अपने मामले का निपटारा अपने बीच ही करें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News