horoscope
कुंभ राशि
शुक्र आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेगा। शुक्र के इस गोचर से आजिविका में वृद्धि होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही शत्रुओं से पीछा छुटेगा। इस दौरान पशुपालन और कच्ची मिट्टी के काम से जुड़े लोगों को दुगना फायदा होगा। वहीं आपकी संतान और भाइयों की तरक्की इस बात पर डिपेंड करेगी कि आप अपने गुरु का कितना सम्मान करते हैं।
उपाय
- दो सौ ग्राम गाय का घी मंदिर में दान करें।
- 2 किलो आलू हल्दी से पीले करके गाय को खिलाएं।
मीन राशि
शुक्र का यह गोचर आपके पहले स्थान पर, यानी लग्न स्थान पर होगा। शुक्र के इस गोचर से आपको संतान का सुख मिलेगा। अगर आपका विवाह अभी तक नहीं हुआ है तो जल्द ही आपके लिए विवाह के प्रस्ताव आयेंगे। आपको धन, वाहन आदि का सुख मिलेगा। हालांकि इस दौरान अपने जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखने की जरूरत है। उनसे प्रेम बनाकर रखें।
उपाय
- सतनाज का दान करें, जीवनसाथी की सेहत में सुधार होगा।
- काली गाय की सेवा करें।
Latest Lifestyle News