A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 16 जनवरी 2018: बन रहा है विषयोग, ये 6 राशि के जातक रहें संभलकर

राशिफल 16 जनवरी 2018: बन रहा है विषयोग, ये 6 राशि के जातक रहें संभलकर

Aaj Ka Rashifal (16th January 2018): मंगलवार का दिन होने से यह भौमवती अमावस्या भी हो गई है। मंगलवार होने के साथ-साथ बुध शनि के साथ-साथ धनु राशि में चंद्रमा होने से विषयोग बन रहा है। जिसके कारण हर राशि के जातकों को धन हानि हो सकती है।

horoscope

कुंभ राशि
आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आप जिस काम को आज शुरू करेंगे वो आसानी से पूरा हो जायेगा। इस राशि वाले लोगों को ऑफिस में आज अपने सीनियर्स से पॉजीटीव रिस्पांस मिलेगा। इस राशि के स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। पढ़ाई में आप फ्रैंड्स की मदद से प्रैक्टिकल वर्क आसानी से पूरा कर लेंगे। इस राशि के व्यापारी आज लोहे के सामान न खरीदें वरना आपको घाटा हो सकता है। नए कामों की शुरुआत करने से पहले माता-पिता की राय जरूर लें।

मीन राशि
आज नया व्यापार शुरु करने के लिए दिन अच्छा है। लाभ के आसार हैं। ठेकेदारों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। आपको नये टेंडर मिल सकते हैं। बिना वजह दफ्तर में किसी से बहस ना करें । बहस करने से विवाद में पड़ सकते हैं। आज बच्चों के व्यवहार से आपको थोड़ी निराशा महसूस होगी। आज परिवारवालों के साथ विदेश घूमने का योग बन सकता है। इस राशि के अविवाहित जरूरतमंदों को गुड़ और चावल दान करें, विवाह के अवसर बन सकते हैं।

Latest Lifestyle News