A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 7 मई 2018: बन रहा है सिद्ध योग, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

राशिफल 7 मई 2018: बन रहा है सिद्ध योग, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

राशिफल 7 मई 2018: आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और सोमवार का दिन है। साथ ही आज श्रवण नक्षत्र है, जो कि आज पूरा दिन, पूरी रात और कल सुबह 07:38 तक रहेगा। सोमवार के साथ श्रवण नक्षत्र का यह संयोग बड़ा ही विशेष है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आज का दिन...

horoscope 7 may monday 2018 - India TV Hindi horoscope 7 may monday 2018

धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और सोमवार का दिन है। साथ ही आज श्रवण नक्षत्र है, जो कि आज पूरा दिन, पूरी रात और कल सुबह 07:38 तक रहेगा। सोमवार के साथ श्रवण नक्षत्र का यह संयोग बड़ा ही विशेष है। सोम, यानी चन्द्रमा का दिन और श्रवण नक्षत्र का स्वामी भी चन्द्रमा है। इसके साथ ही सोमवार और श्रवण नक्षत्र के इस संयोग में भगवान शिव की उपासना बड़ी ही फलदायी बतायी गयी है। क्योंकि चन्द्रमा स्वयं देवाधिदेव भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान हैं। अतः भगवान शिव की उपासना से चन्द्रदेव के दोषों से भी मुक्ति पायी जा सकती है।

आज सोमवार होने के साथ-साथ सर्वार्थ सिद्ध योग भी लग रहा है। जो कि शाम शाम 04:22 से अगली सुबह 05:21 तक रहेगा। जिसके कारण हर राशि के जातकों लिए आज का दिन शुभ होगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज बहुत से अच्छे मौके आपका इन्तजार कर रहे है। लेकिन आपको उसके लिए पूरे तौर पर लगातार कोशिशें करनी होंगी। परिवारवालों के साथ किसी  निजी समारोह के लिए रिश्तेदार के घर जाने की संभावना बन रही है। आज आप महंगी खरीददारी के बारे में भी अपना मन बना सकते है लवमेट के साथ कहीं बाहर हिल स्टेशन घूमने की प्लानिंग होगी। सूर्य को जल अर्पित करने से आपकी सारी मुश्किलें हल हो सकती है।

वृष राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते है आज उन्हें धनलाभ होने के चांस बन रहे है। साथ ही जो लोग बेरोजगार बैठे है आज उन्हें रोजगार मिलने की संभावना है। खुद पर विश्वास रखें। जीवनसाथी के साथ किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डिनर के लिए जा सकते है। मंदिर में माथा टेके,  आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News