A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 6 मार्च 2018: 2 शुभ योग, लेकिन इन राशियों पर रहेंगे संकट के बादल

राशिफल 6 मार्च 2018: 2 शुभ योग, लेकिन इन राशियों पर रहेंगे संकट के बादल

6 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और मंगलवार का दिन है। आज श्री रंग पंचमी है। मंगलवार होने के साथ-साथ गजकेसरी और वृद्धि नाम 2 योग लग रहे है। जिसके कारण नौकरी, बिजदनसे में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ कुछ राशियों की किस्मत चमक जाएगी।

6 march tuesday 2018 rashifal Image Source : pti6 march tuesday 2018 rashifal

धनु राशि
लोगों से मेल-जोल बढ़ाने के लिए आज का दिन अच्छा है। लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। अपने साथ जरूरत का सभी समान अच्छी तरह से रख लें। इस राशि के वकीलों को आज कोई बड़ी सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। शाम को पार्क में सैर के लिए जा सकते हैं। स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें, दिन अच्छा गुजरेगा।

मकर राशि
आज का दिन उतार-चढाव से भरा रहेगा। आज आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी दोस्त की सहायता से जॉब लग सकती है। आप काफी राहत फील करेंगे। लवमेट से अपनी सारी परेशानियां दिल खोलकर शेयर करें, समाधान जरूर निकलेगा। ऑफिस में किसी के पीठ पीछे बातें ना करें, लोग इसका गलत फायदा उठा सकते हैं। इस राशि के जो लोग अविवाहित है, उनके लिए कोई सुयोग्य रिश्ता आ सकता है। मन प्रसन्न रहेगा। सुबह उठकर मेडिटेशन करें, मानसिक शांति मिलेगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News