धर्म डेस्क: आज अधिक ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि है। साथ ही आज मूल नक्षत्र है, जो कि आज पूरा दिन, पूरी रात पार करके कल सुबह 05:52 तक रहेगा। मूल नक्षत्र के स्वामी केतु हैं। गुरुवार होने के साथ-साथ मूल नक्षत्र है। जिसके कारण कुछ राशियों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं कुछ राशियों के लिए अशुभ साबित होगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आज खाली बैठने के बजाय खुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। सफलता जरूर मिलेगी। आपके आकर्षक व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। इस राशि के लवमेट आज किसी मंदिर में दर्शन के लिये जायें रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। आज घर में किसी नये वाहन के आने का योग बन रहा है। छात्र आज कोई बेहतरीन किताब पढ़कर अपनी विचारधारा को और स्थिर कर सकते हैं। आज स्वास्थ्य में थोड़ी वीकनेस महसूस होगी। जरूरतमंदो को मीठा हलवा बनाकर दान करें स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
वृष राशि
आज आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा। किसी काम आसानी से पूरा कर लेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन अच्छा है, किसी बड़े इन्सटिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं। पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों का व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा। किसी पार्टी में जाने का योग बन रहा है, जहां पर किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात होगी। जिसका सहयोग आपको प्राप्त होगी। शारीरिक दृष्टि से आज आप मजबूत रहेंगे। खाने के साथ सलाद जरूर खायें सेहत फिट रहेगी। किसी कन्या को कपड़े दान करें कुछ नये शुभ अवसर प्राप्त होंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News