कर्क राशि
कर्क राशि- आपका दिन ठीकठाक रहेगा। आज किसी बड़ी बिजनेस डील को बहुत सोच-समझकर करने की जरुरत है। किसी अनुभवी व्यक्ति या विश्वास पात्र की राय लेने के बाद ही कदम आगे बढ़ाएं। सरकारी कर्मचारियों के
लिए आज का दिन तरक्की लेकर आयेगा। जॉब में प्रमोशन मिलने की भी उम्मीद है। इस राशि के स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन में दाखिला मिल सकता है । एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें, सभी दुख दूर होंगे।
सिंह राशि- आज आपका दिन पहले से बेहतर रहेगा। कारोबारी लेन-देन में फंसा पैसा वापस मिलने का आज योग है । प्रॉपर्टी के लेन-देन में सोच विचार कर पैसा लगाएं । कागजात देखकर ही डील फाइनल करें । आज आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा। आज सेहत के प्रति सतर्क रहें। कुछ नये वर्कआउट को नियमित एक्सरसाइज में शामिल करें, फायदा जरूर होगा । आज केले के पेड़ में जल दें, मनोकामना पूरी होगी ।
कन्या राशि- आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। किसी पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक से लाभ दिल होगा। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी प्राइवेट शिक्षण समस्थान से जुड़ेंगे । जिसका लाभ आपको आगे जाकर मिलेगा। बच्चों से आपको प्यार मिलेगा। घरवालों के साथ कहीं घुमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं। व्यव्साय की दृष्टि से आज निवेश का फायदा होगा । कुत्ते को रोटी खिलायें। दिन और भी अच्छा जायेगा।
Latest Lifestyle News