A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल 19 अप्रैल 2018: गुरुवार को बन रहे है 2 शुभ योग, इन 8 राशियों का चमकेगा भाग्य आज

राशिफल 19 अप्रैल 2018: गुरुवार को बन रहे है 2 शुभ योग, इन 8 राशियों का चमकेगा भाग्य आज

गुरुवार होने के साथ-साथ चंद्रमा के कारण 2 शुभ योग बन रहे है। शोभ और सौभाग्य नाम के यह योग कुछ राशियों के लिए लकी साबित होगे। इन राशियों के सोचे हुए काम पूरे होगे। इसके साथ ही बिजनेस में लाभ मिलेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

19 april thursday 2018 rashifal in hindi

धनु राशि
आज किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी। बिजनेस में दूसरों से बातचीत करने और सलाह करने से आपको फायदा हो सकता है। आर्थिक पारिस्थितियां आज आपके अनुकूल रहेगी। इस राशि के अविवाहितों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। आज आपके लिए शादी का प्रपोजल आऐंगा। हो सकता है कि रिश्ता फिक्स भी हो जाएं। जिससे घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी को खुश करने के लिए आज उन्हें कोई अच्छी साड़ी गिफ्ट कर सकते है। इस राशि के कंपिटेटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए दिन शुभ है। किसी कंपनी से जॉब के ऑफर ई-मेल के द्वारा आ सकता है। केले के पेड़ में कच्चा सूत लपेटने से आपकी शादी जल्द होगी।

मकर राशि
आज विवाहित अपने जीवनसाथी को अधिक टाइम देंगे तो दोनों के रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। हो सकता है शाम तक किसी समारोह में साथ जाने का भी प्लान बना सकते हैं। आपको अधिक काम होने की वजह से आपको थकावट हो सकती है। शाम को परिवारवालों के साथ समय बिताने से आप खुद को तनाव से राहत महसूस करेंगे। स्पोर्ट में रुचि रखने वालो का प्रर्दशन आज बेहतर रहेगा। ऑफिस में सीनीयर्स आपके कामों से प्रभावित होकर आपका प्रमोशन कर सकते हैं। आज घर में किसी सदस्य से आपकी बहस हो सकती है। बेहतर होगा कि आज किसी बात पर गुस्सा करने से बचें। केसर का तिलक लगाने से आप थकान महसूस करेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News