A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 11 सितंबर राशिफल: बन रहा है शुभ योग, लेकिन इन 5 राशियों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना

11 सितंबर राशिफल: बन रहा है शुभ योग, लेकिन इन 5 राशियों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना

मंगलवार के साथ-साथ शुभ नामक योग लग रहा है। जो कि हर राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। कुछ राशियों के रुके हुए काम पूरे होगे। जो कुछ राशियों को अचानक कोई खुशी मिलेगी। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

Horoscope 11 september 2018- India TV Hindi Horoscope 11 september 2018

धर्म डेस्क: आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है। आज हस्त नक्षत्र है। हस्त नक्षत्र आज पूरा दिन पार करके देर रात 02 बजकर 05 मिनट तक रहेगा। हस्त नक्षत्र आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से तेरहवां नक्षत्र है। ये शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में आता है। इसमें किये गये कामों से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। हस्त नक्षत्र को भाग्य में बढ़ोतरी करने वाले नक्षत्र के रूप में देखा जाता है। अतः कुल मिलाके ये शुभ नक्षत्र है।

मंगलवार के साथ-साथ शुभ नामक योग लग रहा है। जो कि हर राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। कुछ राशियों के रुके हुए काम पूरे होगे। जो कुछ राशियों को अचानक कोई खुशी मिलेगी। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि

 

आज पारिवारिक जीवन से जुड़े कुछ जरूरी काम पूरे होंगे। आज भविष्य के लिये बनायी योजनाओं पर कुछ सोच-विचार कर सकते हैं। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। आज अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे। पौधों में पानी डालें, आपका दिन अच्छा बीतेगा। (साप्ताहिक राशिफल(10 से 16 सितंबर तक): इस सप्ताह होगी पैसों की तंगी दूर, जानिए राशिनुसार अपना भविष्य )

वृष राशि

आज आपका दिन अच्छा बीतेगा । आपका मन घर और ऑफिस की दुनिया से बाहर निकल कर प्रकृति का आनंद लेगा। पुरानी बहुमूल्य चीज़ों के मोलभाव पर आपको लाभ होगा। अपने अधूरे कामों को पूरा करने के लिए आज का दिन बेहतर है। आज आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज आपका आत्मबल आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। (Hartalika Teej 2018: जानें कब है हरितालिका तीज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि)

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News