Holika Dahan राशिफल : कर्क राशि के जातकों के यहां अनचाहा कोई मेहमान आज आ सकता है, जानिए अन्य राशियों का हाल
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और दिन रविवार है। पूर्णिमा आज रात 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। साथ ही आज होलिका दहन भी किया जायेगा।
आज फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और दिन रविवार है। पूर्णिमा आज रात 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। साथ ही आज होलिका दहन भी किया जायेगा। आज रात 9 बजकर 49 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। साथ ही आज शाम 5 बजकर 36 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। जानिए अनिल कुमार ठक्कर से राशिनुसार कैसा रहेगा आज आपका दिन।
मेष: आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे। ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुंचाएंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरूरत है, नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आपकी राशि से छठे भाव पर चंद्र ग्रह के स्थित होने से आज आप अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। आज अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। आज होलिका दहन होने के कारण आप अपनी पसंद की चीज को प्राप्त और कुंडली में बने अशुभ योगों की शांति के लिए चावल में लाल रंग मिलाकर होलिका की अग्नि में आहुति डाल सकते हैं।
शुभ रंग: सिल्वर और सफेद
वृषभ: शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आपकी राशि से पंचम भाव पर चंद्रमा होने से आज के दिन आपकी किसी वस्तु और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। विशेषकर आज के दिन यानी कि होलिका दहन के दिन यदि आप अपनी जन्म कुंडली में बने अशुभ योगों को दूर करना चाहते हैं तो आज आप होलिका दहन में चावल की आहुति डाल दें, ऐसा करना आपके लिए फलदायक साबित रहेगा।
शुभ रंग: सिल्वर और सफेद
मिथुन: प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालांकि, बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुंचे। यदि आपके कार्यक्षेत्र या मानसिक परेशानियों से परेशान हैं तो आज होलिका दहन के इस विशेष पर्व पर यदि आप हरि वस्तु यानी हरी दाल का होलिका दहन में आहुति डालते हैं तो आप इन परेशानियों से निजात प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आगामी दिनों को सरल व सुगम बना सकते हैं।
शुभ रंग: लाल और मैरून
कर्क: आज शान्त और तनाव-रहित रहें। अनचाहा कोई मेहमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। किसी धार्मिक स्थान पर जाएं या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। अगर आप ख़ुद को पेशेवराना अन्दाज़ में औरों के सामने रखेंगे, तो कैरियर में बदलाव के नज़रिये से यह लाभदायक साबित हो सकता है। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। आज होलिका दहन के विशेष पर्व पर यदि आप होलिका दहन में गेहूं की आहुति अर्पित करते हैं तो आप अपनी कुंडली में बने अशुभ योगों से निजात प्राप्त कर सकते हैं। वह अपने जीवन को सुखमय आनंदमय बना सकते हैं।
शुभ रंग: केसरिया और पीला
सिंह: जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। उस रिश्तेदार को देखने जाएं, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नजरिए से ऐसे ही महकने को है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वंद्वी को अपने गलत कामों का फल मिलेगा। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन खुशगवार गुज़रेगा। आज के दिन यानी इस होलिका दहन के विशेष पर्व पर यदि आप होलिका दहन में एक चांदी का सिक्का अर्पित करते हैं तो आप अशुभ ग्रहों से निजात प्राप्त कर सकते हैं व जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्त होकर अपनी दिनचर्या को आनंदमय बना सकते हैं।
शुभ रंग: सिल्वर और सफेद
कन्या: ध्यान और आत्म-चिन्तन लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। कोई पुराना दोस्त शाम के समय फ़ोन कर पुरानी यादें ताज़ा कर सकता है। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। होलिका दहन के इस महापर्व में यदि आप एक हरा कपड़ा होली का अर्पित करते हैं तो आप अपनी कुंडली में बने हुए अशुभ योगों से मुक्त व अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं। साथ ही आपको आज अपने शत्रुओं से निजात प्राप्त करना है तो आप चावल में काला रंग मिलाकर उसकी भी आहुति होलिका दहन में दे सकते हैं।
शुभ रंग: लाल और मैरून
तुला: भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा। आज इस होलिका दहन के पर्व में यदि आप होलिका में चावल वह तिल मिलाकर होलिका दहन में आहुति प्रदान करते हैं तो आप अपनी कुंडली में बने हुए अनेकों अशुभ योगों के दुष्प्रभाव को कम या दूर कर सकते हैं।
शुभ रंग: सिल्वर और सफेद
वृश्चिक: ख़ुश हो जाएं क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी। जीवन में चल रही अनेक परेशानियों से निजात चाहते हैं तो आज इस होलिका दहन के महापर्व में होलिका में गुलाल वह लाल रंग की आहुति प्रदान कर सकते हैं। आप अपने जीवन की अनेकों परेशानियों से निदान प्राप्त कर सकते हैं।
शुभ रंग: भूरा और सलेटी
धनु: दूसरों की इच्छाएं आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है। बेकार का तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है। ज़िंदगी का एक बड़ा सबक़ इस बात को मान लेना है कि बहुत-सी चीज़ों को बदलना नामुमकिन है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। होलिका दहन के इस महापर्व में यदि आप अपनी कुंडली में बने अशुभ योगों का निदान करना चाहते हैं या चल रही परेशानियों से मुक्ति चाहते हैं तो आप आज के दिन होलिका दहन में पीले चावलों की आहुति वह 3 मुट्ठी पीली सरसों की आहुति प्रदान करते हैं तो आप अनेकों परेशानियों से निदान प्राप्त कर सकते हैं।
शुभ रंग: नारंगी और सुनहरा
मकर: तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। कुंडली में बने अशुभ योगों व दशाओं के प्रभाव से मुक्ति प्रदान करना चाहते हैं तो, आज इस होलिका दहन के महापर्व में आप गुड और तिल की आहुति प्रदान कर सकते हैं। ऐसा करने से स्वाभाविक है कि आप अनेकों कष्टों से मुक्ति प्रदान कर सकते हैं।
शुभ रंग: नारंगी और सुनहरा
कुंभ: मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक़्त आपको हिम्मत और मज़बूती दिखाने की ज़रूरत है। सकारात्मक रवैये के माध्यम से आप आसानी से इन बाधाओं को पार कर सकते हैं। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएं। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। आपके ऊपर चल रही परेशानी हो या बीमारियों से निजात प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के दिन यानी कि इस होलिका दहन के महापर्व में आप होलिका में सात प्रकार के अनाजों की आहुति प्रदान करें। ऐसा करने से आपको अनेकों कष्टों से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं वह अपने जीवन को आनंदमय और सुखमय बना सकते हैं।
शुभ रंग: काला और नीला
मीन: अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। आज के दिन आप इस होलिका के महापर्व में यदि पीली वस्तु या पीले रंग की आहुति अर्पित करते हैं तो आप अपनी कुंडली में बने अशुभ प्रभावों से निजात प्राप्त कर सकते हैं वह अपने भौतिक जीवन को सुखमय और आनंदमय बना सकते हैं।
शुभ रंग: केसरिया और नारंगी