नई दिल्ली: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और सोमवार का दिन है। आज सीता जयंती है। इसे जानकी जयंती के नाम से जाना जाता है। आज के दिन राजा जनक की पुत्री और भगवान श्री राम की पत्नी सीता जी का विधि-विधान से पूजन करने का विधान है। इसके साथ ही आपको बता दूं कि आज के दिन सुबह 10 बजकर 27 मिनट से कल पूरा दिन पार करके परसों सुबह 07 बजकर 16 मिनट तक सारे काम बनाने वाला रवि योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 10 बजकर 27 मिनट से कल सुबह 08 बजकर 53 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र भी रहेगा। अतः आज के दिन सीता जयंती के साथ ही रवि योग और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का क्या महत्व है और आज के दिन कौन-से उपाय करके आप फायदा उठा सकते हैं, आज हम इसके बारे में चर्चा करेंगे।
मेष राशि - आज किसी खास काम में भाई-बहन का सहयोग मिलेगा । आप अपने परिवार वालों के साथ कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे । आपका दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा । आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगी । आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपका कॉन्टैक्ट होने की संभावना है । आपके अधूरे काम पूरे होंगे । इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, आज उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है । आप अपने व्यक्तित्व के दम पर कुछ लोगों को अपने फेवर में करने में सफल होंगे । शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं, भाई-बहनों के साथ संबंध बेहतर होंगे ।
वृष राशि - आज आपका काम समय पर पूरा हो जायेगा । धन में वृद्धि होगी । आज कोई रिश्तेदार आपके घर पर आ सकता है । बिजनेस पार्टनर की मदद से काम करने पर आपको फायदा होगा । किसी मित्र की अच्छी सलाह मिलने से आप जीवन में आगे बढ़ेंगे । । नौकरीपेशा लोगों को कुछ बेहतर मौके मिलेंगे । काम में नयापन आयेगा । आज बच्चों के साथ किसी काम से की गई यात्रा सुखद रहेगी । दाम्पत्य जीवन प्रेमपूर्वक व्यतीत होगा । शिव जी को प्रणाम करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ।
Latest Lifestyle News