A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 12 मई राशिफल: मिथुन और कर्क राशि वाले आज धन के लेन-देन में इन्हें रहना होगा सावधान

12 मई राशिफल: मिथुन और कर्क राशि वाले आज धन के लेन-देन में इन्हें रहना होगा सावधान

आज वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और रविवार का दिन है। आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत है। आपको बता दूं कि वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्टमी को विशेष रूप से मां दुर्गा के अपराजिता स्वरूप की पूजा का विधान है। इसके अलावा आज के दिन अति महत्वपूर्ण, दस विद्याओं में से एक श्री बगलामुखी की जयंती भी है।

धनु राशि 

धनु राशि - आज आय के नए स्रोत सामने आयेंगे । ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से पूरा होगा । जीवनसाथी आज आपकी बहुत तारीफ करेंगे । मन में प्रसन्नता बनी रहेगी । शाम को घर पर मेहमानों के आने से घर के माहौल में परिवर्तन आयेगा । कई योजनाएँ समय से पूरी होंगी । कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी । आज आपको माता-पिता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा । आपकी सकारात्मक सोच आपके भविष्य को संवारने में मदद करेगी । सेहत के मामले में सब कुछ बेहतर रहेगा । आप अच्छा फील करेंगे । गाय को रोटी खिलाएं, धन में वृद्धि होगी । 

मकर राशि - आज आर्थिक उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिल सकती है । काम ज्यादा और लाभ कम, इस तरह की समस्या भी उत्पन्न होने की संभावना है । आप किसी काम के लिए जितना ज्यादा प्रयास करेंगे, काम उतना ही बेहतर तरीके से होगा । वाहन चलाते समय आपको सावधानी रखने की जरूरत है । कारोबारी किसी साझेदारी के मसले में अपनों से सलाह लेकर काम करेंगे, तो ही फायदा होगा । पिता को घुटनों से जुड़ी परेशानी हो सकती है। कुल मिलाकर आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । विष्णु जी को फूल अर्पित करें, पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा ।

Latest Lifestyle News