A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल Surya Grahan (2019): 6 जनवरी को पड़ रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन 7 राशियों के जीवन पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

Surya Grahan (2019): 6 जनवरी को पड़ रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन 7 राशियों के जीवन पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

Surya Grahan (2019): Solar Eclipse on 6 January Know What effects in your Zodiac sign Horoscope by Acharya Indu Prakash: Surya Grahan 2019: साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन 7 राशियों के जीवन पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर - Rashifal Hindi News, India TV

Grahan 2019 - ग्रहण 2019

सिंह राशि
मार्गी हर्शल आपके नवें स्थान पर गोचर करेगा। हर्शल के इस गोचर से आपकी उच्च शिक्षा के योग बन रहे हैं, लेकिन ध्यान रहे बिना मेहनत के कुछ भी संभव नहीं है। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ सकती है। आपको अपने गुरुजनों का भी थोड़ा ख्याल रखना चाहिए। इसके अलावा हर्शल के शुभ फल पाने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए आपको घर की उत्तर-पूर्व दिशा में भगवान शंकर का चित्र लगाना चाहिए। इससे आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। लेकिन ध्यान रहे कि शंकर जी के चित्र को अपने बेडरूम मेंबिल्कुल भी न लगाएं।
कन्या राशि
मार्गी हर्शल आपके आठवें स्थान पर गोचर करेगा। हर्शल के इस गोचर से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शत्रु पक्ष से आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। किसी खास व्यक्ति की मदद से आपके टैक्स संबंधी काम भी पूरे होंगे। आपकी मेहनत रंग लायेगी। अतः जीवन में हर्शल की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये - आपको गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे आप अपने काम बेहतर ढंग से पूरे कर पायेंगे।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News