sun transit virgo 17 september
कुंभ राशि
आपकी जन्मपत्रिका के आठवें भाव में सूर्य का गोचर हुआ है। सूर्य आपकी जन्मपत्रिका में मारकेश है। आठवां घर आपकी आयु, जीवनकाल व घटने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी देता है। सूर्य का ये गोचर आपके लिए सामान्य रहेगा। आपको अपनी सेहत के प्रति थोड़ा सचेत रहने की आवश्यक्ता है। शुभ फल मिलते रहेंगे। अतः सूर्य के इस गोचर में शुभ फलों की प्राप्ति व अशुभ फलों के प्रभाव से बचने के लिए अगले 30 दिनों तक हर रविवार लाल चंदन युक्त जल से सूर्य को अर्घ्य दें।
मीन राशि
सूर्य का आपकी जन्मपत्रिका के सातवें भाव में गोचर हुआ है। आपकी जन्मपत्रिका में सूर्य अकारक है। सप्तम भाव आपकी कुंडली में जीवनसाथी की स्थिति को स्पष्ट करता है। लिहाज़ा इस गोचर के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। हालांकि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद की स्थिति भी बन सकती है लेकिन आप अपनी वाणी व गुस्से पर नियंत्रण रखेंगे तो इस तरह के विवादों से बच सकते हैं। अतः सूर्य के इस गोचर में शुभ फलों की प्राप्ति व अशुभ फलों के प्रभाव से बचने के लिए तांबे का चौकोर टुकड़ा मिट्टी के नीचे आपको दबाना चाहिए।
Latest Lifestyle News