A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल सूर्य कर चुका है वृश्चिक राशि पर प्रवेश, 16 दिसंबर तक इन 5 राशियों के जीवन में आ सकता है भारी संकट

सूर्य कर चुका है वृश्चिक राशि पर प्रवेश, 16 दिसंबर तक इन 5 राशियों के जीवन में आ सकता है भारी संकट

16 November Vrischik Sankranti Rashifal,sun In Scorpio Rashifal : Sun Transit Scorpio Horoscope November 2018 Zodiac Sign | आज शाम सूर्य ने किया वृश्चिक राशि पर प्रवेश, इन 5 राशियों के जीनम में आ सकते है भारी संकट

16 November Vrischik Sankranti Rashifal

तुला राशि
सूर्य आपकी ही राशि से गोचर करेंगें जो कि नीच कर चल रहे थे। आपकी राशि से धन भाव यानि दूसरे स्थान में बुध व गुरु के साथ सूर्य का आना आत्मबल बढ़ायेगा। शारीरिक कष्ट से भी राहत दिलाने के संकेत कर रहा है। धन प्राप्त के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। जो जातक किसी नये काम की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिये अच्छा समय हैं। आपके दिमाग में भी इस समय नये-नये आइडियाज आ सकते हैं। क्रिएटिव फिल्ड से जुड़े जातकों के लिये बहुत ही अच्छा समय रहेगा। बुद्धि का विकास होगा। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिल सकता है।

वृश्चिक राशि
आपकी ही राशि में ग्रह करवट ले रहे हैं। सूर्य का आपकी राशि में बुध व गुरु के साथ आना आपके फंसे हुए पैसे को निकलवाने में मदद कर सकता है। प्रोफेशनली भी यह समय आपके लिये लाभकारी रहने के आसार हैं। जो जातक अपने ग्रह क्षेत्र से दूर रहकर नौकरी करते हैं उन्हें भी घर के नजदीक किसी क्षेत्र से नौकरी के लिये ऑफर मिल सकता है। सरकारी नौकरी के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। फाइनेंस व एजूकेशन के मामले में भी वृश्चिक जातकों के लिये यह समय बहुत ही सौभाग्यशाली रहने के आसार हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News