16 November Vrischik Sankranti Rashifal
मिथुन राशि
छठे घर में सूर्य का बुध व गुरु के साथ आना आपके लिये काफी अच्छे संकेत कर रहा है। व्यवसायी जातकों के लिये बहुत अच्छा समय है। आप अपने प्रतिद्वदियों पर हावि रहेंगें। नौकरी आदि के लिये साक्षात्कार में सफलता मिलने के योग भी बन रहे हैं। काम के लिये कहीं दूरस्थ क्षेत्र में भी जाना पड़ सकता है। जो जातक किसी रोग से पीड़ित हैं उन्हें राहत मिल सकती है। इस समय बुध वक्री होंगे जिसके कारण किसी नई बिमारी के पनपने के योग भी बन रहे हैं इसलिये एस्ट्रोयोगी सलाह देते हैं कि सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें।
कर्क राशि
पंचम भाव में सूर्य, बुध और गुरु की युति आपके लिये बहुत शुभ कही जा सकती है। हालांकि गुरु इस समय अस्त व बुध वक्री होंगे लेकिन बावजूद उसके आपके लिये यह समय शुभ रहने की उम्मीद की जा सकती है। विशेषकर विद्यार्थियों के लिये अच्छा समय रहेगा। आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। पर्सनली व प्रोफेशनली आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के योग भी बन रहे हैं। जो जातक अभी तक बेरोजगार हैं और नौकरी के लिये प्रयासरत हैं उन्हें भी सफलता मिल सकती है। सरकारी नौकरी के लिये प्रयासरत जातकों को भी सफलता मिल सकती है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News