A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 17 अगस्त को सूर्य कर रहा है कर्क राशि में प्रवेश, जानें राशिनुसार किसकी लाइफ में पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

17 अगस्त को सूर्य कर रहा है कर्क राशि में प्रवेश, जानें राशिनुसार किसकी लाइफ में पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

सूर्य कर रहा है कर्क राशि में प्रवेश। जानें किस राशि में सूर्य का गोचर किस भाव में हो रहा है, उससे क्या प्रभाव पड़ेगा। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से।

Sun Transit in Cancer 17th august 2019

कुंभ राशि
सूर्य आपकी जन्मपत्रिका के सातवें भाव में गोचर होगा। सातवां भाव जीवनसाथी का कारक होता है। लिहाज़ा सूर्य के इस भाव में गोचर के शुभ फलों को प्राप्त करने और अशुभ फलों के प्रभाव से बचने के लिए नमक का सेवन कुछ कम करें। यानि खाने में आप जितना नमक खाते हैं उससे थोड़ा कम ही नमक खाएं। आपको फायदा होगा।

मीन राशि
सूर्य आपकी जन्मपत्रिका के छठें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस भाव में सूर्य के शुभ फल प्राप्त करने के लिए बाजरा दान करें। खासतौर से रविवार के दिन। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति तो होगी ही साथ ही अशुभ फलों के प्रभाव से भी आप बचे रहेंगे।

Latest Lifestyle News