Rahu and ketu transit
धनु राशि
राहु आपके सातवें स्थान पर, जबकि केतु आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। राहु-केतु के इस गोचर के प्रभाव से जीवनसाथी के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे। इस दौरान आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। अगर आप दूसरे शहर में या विदेश में काम करने की सोच रहे हैं, तो ये समय आपके लिये बड़ा ही अच्छा रहेगा। आपको कारोबार में मुनाफा मिलेगा। हालांकि शत्रु पक्ष के प्रति आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। साथही अगले 18 महीनों तक राहु-केतु के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए एक बर्तन में गंगाजल भरकर, उसमें एक छोटा-सा चांदी का टुकड़ा डालकर, उस बर्तन के मुंह को ढक्कर घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। साथ ही पैर के अंगूठे में चांदी पहनकर रखें या फिर सफेद धागा बांधकर रखें। इससे आपको कारोबार में मुनाफा मिलेगा।
मकर राशि
राहु आपके छठे स्थान पर, जबकि केतु आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। राहु-केतु के इस गोचर के प्रभाव से आपको बिजनेस में अचानक से लाभ और नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है, लेकिन आपको लगातार मेहनत करने की जरूरत है। साथ ही व्यर्थ के खर्चों पर भी नियंत्रण रखने की जरूरत है। अन्यथा आगे चलकर आपको परेशानी हो सकती है। इस दौरान किसी भी काम को टालने से आपको बचना चाहिए। संतान पक्ष से आपको उम्मीद के अनुसार लाभ नहीं मिल पायेगा।
इसके अलावा शरीर में आपको अपनी जठराग्नि और पांचन तंत्र का ख्याल रखना चाहिए। अतः अगले 18 महीनों तक राहु-केतु के अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल पाने के लिए भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें और उनके इस मंत्र का जप करें। मंत्र है - ‘ऊँ गं गणपत्ये नमः।‘ इसके अलावा अपनी जेब में हमेशा कुछ सिक्के रखें। इससे आपको अपने काम से लाभ मिलेगा और व्यर्थ के खर्चों से छुटकारा मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News