A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल साप्ताहिक राशिफल 4 जून से 10 जून: इन 7 राशियों के लिए ये सप्ताह ला सकता है बड़ा संकट, आर्थिक स्थिति हो सकती है कमजोर

साप्ताहिक राशिफल 4 जून से 10 जून: इन 7 राशियों के लिए ये सप्ताह ला सकता है बड़ा संकट, आर्थिक स्थिति हो सकती है कमजोर

इस सप्ताह कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। इसके साथ ही पूर्वाध में चंद्रमा होगा। अचानक ही कई शुभ समाचार एक साथ मिलने के योग बन रहे हैं। कुछ राशियों को किस्मत का साथ मिलेगा। वहीं बाकी राशियों के लिए यह सप्ताह आर्थिक स्थिती खराब हो सकती है। जानिए कैसा गुजरेगा आपका यह सप्ताह।

Image Source : ptiमिथुन राशि

मिथुन:कार्यक्षेत्र में कोई पार्टनरशिप आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ सकती हैं। ऑफिस रोमांस में रोमांस भी शुरू हो सकता है। आर्थिक मसले रुक-रुककर फायदा देंगे। इस सप्ताह कहीं से कोई गिफ्ट भी आपको मिल सकता है भले हाई वह आपकी अपेक्षा से थोड़ा-सा कम हो।

कर्क: महिलावर्ग से आपको कार्यक्षेत्र में बहुत सुपॉर्ट मिलता दिखाई पड़ रहा है। जीवन में उन्नति अवश्य होगी। आप जितना अपने प्रॉजेक्ट की तरफ जागरूक होकर निर्णय लेंगे, उतनी ही जल्दी फायदा भी पहुंचेगा। आर्थिक उन्नति के अवसर मिलेंगे और सकारात्मक परिणाम के योग हैं। आपके निवेशों द्वारा सफलता अवश्य मिलेगी। यात्राओं द्वारा साधारण सफलता रहेगी लेकिन अगर अपने परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने की सोच रहे हैं तो वह आपके लिए अच्छे परिणाम रहेंगे।

Latest Lifestyle News