स्वास्थ्य वार्षिक राशिफल 2021: मेष-कर्क राशि वाले बरतें सावधानी, वहीं कुंभ राशि के लिए बेहतरीन होगा साल
जानिए साल 2021 स्वास्थ्य को लेकर कैसा रहेगा।
राशिफल के अनुसार साल 2021 स्वास्थ्य को लेकर 12 राशियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस साल मेष और कर्क राशि के जातकों को सेहत संबंधी ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है तो वहीं कुंभ राशि के लोगों की सेहत बेहतरीन रहेगी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए स्वास्थ्य की दृष्टि से साल 2021 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा रहेगा और उन्हें किन बातों का ध्यान रखना रखना चाहिए।
मेष राशि वार्षिक राशिफल 2021
इस वर्ष मध्य जनवरी, जून के पहले पखवाड़े और सितम्बर के पहले तीन हफ्तों में अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतिये। आपके गुस्से में वृद्धि होगी। जिसकी वजह से आपको सिर दर्द, स्पॉन्डलाइसिस बीमारियां होंगी। 14 जनवरी से 20 अगस्त तक लग्न में हर्षल का गोचर स्वास्थ्य ढीला रखेगा। अपने गुस्से पर थोड़ा काबू रखने की जरूरत है।
वृष राशि वार्षिक राशिफल 2021
यह वर्ष आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक-ठाक रहने वाला है। इस वर्ष के कुछ शुरुआती महीने आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेगें। आप किसी बात को लेकर काफी तनाव में रहेंगे। जिससे आपको प्रॉब्लम होगी। लेकिन चिंता ना करें सब ठीक हो जायेगा। अपने स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए आप खानपान का ध्यान रखें, अपने परिवार के साथ हंसी मजाक करें, मन की बात अपनों के साथ शेयर करें, दोस्तों के साथ बात चीत करें और कॉमेडी मूवीज देखें, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। खुलकर हंसना और प्राणायाम करना, इस वर्ष आपके स्वास्थ्य की कुंजी रहेंगे।
मिथुन राशि वार्षिक राशिफल 2021
इस वर्ष आपको घुटनों के नीचे, फोड़े फुंसी आदि होने की सम्भावना प्रबल है। जठर तंत्र से सम्बन्धित कष्ट साल के पहले तीन महीनों और सितम्बर, अक्टूबर में होगी। कुल मिलाकर आपकी सेहत के लिए यह वर्ष मिला-जुला रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, जिसकी वजह से आपको ब्लड प्रेशर और सर्दी जैसी छोटी मोटी बीमारियां भी होंगी, ज्यादा टेंशन लेने और बातों को दिल पर लेने से भी आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। लेकिन घबराने की बात नहीं है आपकी चिंता जल्द ही दूर हो जाएगी। इस वर्ष आप बाहर का खाना और तला हुआ खाना अवॉयड करें। नहीं तो इस वजह से आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा।
कर्क राशि वार्षिक राशिफल 2021
स्वास्थ्य संबंधी मामलों में ये साल आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है। आपको कोई पुरानी बीमारी जैसे आपके घुटनों में दर्द, पेट से संबंधित और फ्लू आदि। आप ज्यादा लाहपरवाही न करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा। आपको ज्यादा से ज्यादा गुस्सा आयेगा, जिसकी वजह से आपका कार्य बिगड़ सकता है, उसमे रुकावटें आ सकती है, फास्ट फूड कम करें, ज्यादा तला हुआ खाना खाने से बचें जिससे आपको पेट से संबंधित बीमारी होगी जैसे एसिडिटी की प्रॉब्लम। जुलाई का महीना विशेष कष्टकारी हो सकता है। नाई, कसाई यां दर्जी को कुछ दान करने से आपका भला होगा।
सिंह राशि वार्षिक राशिफल 2021
इस नये साल में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। इस वर्ष आपको अपने लीवर और अपने स्नायुतंत्र पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस राशि के 6% लोगों को बड़ी वाली बीमारी होने की सम्भावना है। अगर कुछ ऐसा नजर आये तो गुरु और शनि के उपचार से तत्काल राहत मिलेगी। गाल ब्लैडर के स्टोन से भी सतर्क रहने की जरूरत है। भोजन के हाइजीन पर ध्यान देने की जरूरत है। असावधानी से आपको फूड पॉइजनिंग जैसी बीमारियां हो सकती हैं। जरूरत से ज्यादा काम आपकी सेहत को बिगाड़ेगा, आपको पेट से संबंधित दिक्कतें आयेंगी, आपका वजन बढ़ सकता है, कोलेस्ट्रोल की प्रोब्लेम्स हो सकती है, जिससे बचने के लिए आपको बाहर का तला हुआ खाना कम करना होगा।
कन्या राशि वार्षिक राशिफल 2021
स्वास्थ्य कि दृष्टि से यह साल आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कोई छोटी-मोटी बीमारी होगी, जिससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ेगा। अगर आपकी जीवनसाथी गर्भवती है तो उसको हमेशा डॉक्टर के पास ले जाकर चेकअप करवाएं, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे ,कोई बीमारी न हो और सन्तान भी स्वस्थ रहे। आप अपने स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए खानपान का ध्यान रखें। अपने जिम ट्रेनर की सलाह लें। साथ ही जितना हो सके उतना आप अपने दोस्तों के साथ हसी मजाक करें जिससे आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा। इस साल आपकी सेहत का राज आपकी हंसी में छुपा हुआ है।
तुला वार्षिक राशिफल 2021
साल के आखिरी हिस्से में 19 से 29 दिसम्बर के बीच आपके लग्नेश, शुक्राचार्य वक्री होंगे उस समय आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि बाकी साल आप लापरवाही बरत सकते हैं।
वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2021
इस वर्ष स्वास्थ्य सम्बन्धी मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। आपको कोई पुरानी बीमारी होगी जैसे कन्धों में दर्द, जोड़ों में दर्द आदि। जो लोग शुगर की बीमारी से जुड़े हुए है वह अपनी सेहत का ख्याल रखें। लेकिन चिंता न करें समय रहते सब ठीक हो जायेगा। अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए फ्रेश सब्जी और फ्रेश जूस पीएं, रोजाना योग करें, रोज थोड़ा चलें जिससे कि आपके जोड़ों के दर्द को आराम मिलेगा। साल की शुरुआत से 22 फरवरी तक आपको अपने ब्लड प्रेशर का भी ध्यान रखना चाहिए।
धनु राशि वार्षिक राशिफल 2021
सेहत के मामले में आपका यह साल काफी अच्छा रहेगा। साल के शुरू से ही आप नियमित व्यायाम में जुट जाएंगे। आपके प्रयास गंभीर होंगे और परिणाम एकदम नपे तुले। इस साल सेहत की दृष्टि आपको ग्रहों का इतना अच्छा सपोर्ट रहेगा कि अगर आप चाहे तो अपने स्वास्थ्य को लंबे समय तक के लिए ठीक रहने योग्य बना सकते हैं। एथलेटिक्स में आपकी विशेष रुचि रहेगी।
मकर राशि वार्षिक राशिफल 2021
इस वर्ष आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। आप अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा चिंतित में रहेंगे। छोटी-मोटी बीमारियां जैसे सिर दर्द, घुटनों में दर्द आदि से आप परेशान होंगे। लेकिन समय रहते सब ठीक हो जायेगा। बाहर का खाना खाने से बचें जैसे की मसाले वाला बेहटा हो कि आप अपने परिवार वालों के साथ हंसी मजाक करें उनके खान पान का ध्यान रखें। उन्हें फ्रेश वेजिटेबल खिलाए, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। इस साल आपके स्वास्थ्य का राज आपकी हंसी में है।
कुंभ राशि वार्षिक राशिफल 2021
सेहत के लिहाज से आप खुद को काफी फिट महसूस करेंगे। आप अपने कारोबार की परेशानियों से चिंता मुक्त होंगें और बाकी छोटी मोटी जो परेशानियां है उनसे भी आप जल्द मुक्त हो जाएंगे। आप हमेशा खुश रहेंगें खानपान का ध्यान रखेंगे। यदि आप अपने पिछले वर्ष में किसी तरह के दर्द से परेशान थे, तो इस साल आप उस दर्द से छुटकारा पा लेंगे। आपके अन्दर एक नई उर्जा का संचालन होगा।
मीन राशि वार्षिक राशिफल 2021
आपके स्वास्थ्य के लिए का यह साल मिला-जुला रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सतर्क रहें ज्यादा लापरवाही ना करें, ज्यादा टेंशन न लें जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। लेकिन धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा। अपने स्वास्थ्य अच्छा रखने के लिए काम करने के साथ-साथ आपको आराम की भी जरूरत है अपने खान-पान का ध्यान रखें, फ्रेश फ्रूट, वैजीटेबल्स और जूस पिएं, जिससे आप स्वस्थ रहेंगे।