Image Source : ptihoroscope
कुंभ राशि
सूर्य, शुक्र और प्लूटो इस समय आपके ग्यारहवे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। यह स्थान आमदनी और कामना पूर्ति का है। अतः शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए मन्दिर में रूई व दही का दान करें। रात को सोते समय अपने सिरहाने पर 5 बादाम रखकर सोएं और अगले दिन उन्हें किसी धर्मस्थल या मन्दिर में दे आयें।
मीन राशि
सूर्य, शुक्र और प्लूटो इस समय आपके दसवे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। दसवां स्थान राज्य और पिता का होता है। अतः इस गोचर से आपको करियर में सफलता मिलेगी और आपके पिता की तरक्की होगी। इन सभी ग्रहों के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए तेल का दान करें। 10 दिनों तक अपना सिर ढंककर रखें। सिर पर शरबती या सफेद रंग की टॉपी या पगड़ी पहन सकते हैं।
Latest Lifestyle News