Image Source : ptihoroscope
तुला राशि
सूर्य, शुक्र और प्लूटो इस समय आपके तीसरे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। तीसरे स्थान का संबंध भाई बहन और अभिव्यक्ति से है। इन सभी ग्रहों के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आने वाले दस दिनों में किसी न किसी काम में अपने आपको बिजी रखने की कोशिश करें। प्रत्येक स्त्री का सम्मान करें और चोरी के कामों में पड़ने से बचें।
वृश्चिक राशि
सूर्य, शुक्र और प्लूटो इस समय आपके दूसरे स्थान पर गोचर कर रहे हैं। दूसरा घर, यानी सेकेण्ड हाउस धनेष कहलाता है। यह धन की वृद्धि कराता है। सूर्य, शुक्र और प्लूटो के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए नारियल का तेल या बादाम मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर दें। हल्दी से आलू पीले करके गाय को खिलाएं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News