Pluto retrograde in sagittarius
धनु राशि
वक्री प्लूटो आपके पहले भाव में गोचर करेगा। वक्री प्लूटो के इस गोचर का सबसे ज्यादा लाभ धनु राशि वालों को ही मिलेगा। क्योंकि प्लूटो धनु राशि में ही वक्री हो रहा है। आपको बता दूं कि प्लूटो के इस गोचर से आपकी छठी इन्द्रि में इजाफा होगा, आपका पिनियल ग्लैंड अच्छा रहेगा। लेकिन आज से 3 अक्टूबर तक के बीच आपको समय-समय पर अपने सिरेटोनिन और मिलेटोनिन कैमिकलस के रेशियो को चैक कराते रहना चाहिए। इस दौरान आपकी इच्छाशक्ति मजबूत होगी। आप किसी भी काम को करने के लिये हमेशा तैयार रहेंगे। आपके अन्दर सोचने-समझने की शक्ति का विस्तार होगा। साथ ही दूसरे लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे। अतः 3 अक्टूबर तक अच्छी स्थिति सुनिश्चित करने के लिये काले या नीले रंग के कपड़े पहनना अवॉयड करें। साथ ही बिल्ली की जेर नारंगी रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रखें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।
मकर राशि
वक्री प्लूटो आपके बारहवें भाव में गोचर करेगा। वक्री प्लूटो के इस गोचर से आकर्षण या सम्मोहन क्रिया में आपकी रुचि बढ़ेगी। आप दूसरों के रहस्यों को जानने के लिये उत्सुक रहेंगे, लेकिन आपको किसी तरह के आडंबर के जाल में फंसने से बचना चाहिए। 3 अक्टूबर तक बिना सोचे-समझे किये कामों के रिजल्ट से आप परेशान हो सकते हैं। आपको स्लीप एपनीया की बीमारी हो सकती है। इस बीमारी में आपको अजीबोगरीब सपने आयेंगे और आपको खर्राटे लेने की आदत भी पड़ सकती है। लिहाजा 3 अक्टूबर तक वक्री प्लूटो की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आपके घर में जहां पर भोजन बनता है, आपको वहां बैठकर भोजन करना चाहिए। साथ ही 3 अक्टूबर तक रात को सोते समय अपने सिरहाने पर थोड़ी-सी सौंफ रखें और सुबह उठकर उसे खा लें। इससे आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें
Latest Lifestyle News