A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल मई 2018: 2 ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा लाभ

राशिफल मई 2018: 2 ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा लाभ

राशिफल मई 2018: मई माह की शुरुआत ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष के साथ हुई है। इसके साथ ही इस माह 2 ग्रह राशिपरिवर्तित करेगे। माह की शुरुआत में ही मंगल ग्रह राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश किया है। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन।

monthy horoscope may 2018

तुला राशि
आपकी राशि के स्वामी शुक्र माह के आरंभ में आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। सूर्य वर्तमान में सप्तम भाव में हैं। पराक्रम में शनि वक्री चल रहे हैं जबकि गुरु आपकी ही राशि में वक्री होकर गोचररत हैं। कुल मिलाकर यह समय आपके लिये पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों के संकेत कर रहा है। अपनी सेहत पर आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सामर्थ्य के बावजूद कार्य न कर पाने की पीड़ा से भी आप झूझ सकते हैं।

माह के आरंभिक दिनों में मंगल का सुख भाव में प्रवेश करना मां की सेहत के लिये कष्टकारी रह सकता है। जो जातक लंबे समय समय से घर या गाड़ी की खरीददारी का विचार बना रहे हैं, उन्हें अपने प्रयास में सफलता मिलने के आसार हैं। हालांकि रोमांटिक लाइफ में हो सकता है रिश्ते मधुर न रहें। छोटी मोटी यात्राओं के योग भी इस समय आपके लिये बन रहे हैं। कामकाजी जीवन में संघर्ष तो है लेकिन उसके साथ-साथ लाभ मिलने के योग भी बन रहे हैं।

माह के दूसरे सप्ताह के मध्य में बुध सप्तम भाव में आ जायेंगें। यह भी आपके लिये पर्सनल लाइफ में परेशानियों का ईशारा कर रहे हैं हालांकि प्रोफेशनली आप बेहतर महसूस कर सकते हैं। माह के मध्य में राशि स्वामी शुक्र भी राशि परिवर्तन कर अष्टम भाव से भाग्य स्थान में आ रहे हैं। राशि स्वामी का भाग्य में आना आपके लिये सौभाग्यशाली योग बना रहा है। जीवन साथी का सहयोग बना रहेगा। स्वास्थ्य भी बेहतर रहने की उम्मीद कर सकते हैं। इसी समय सूर्य का परिवर्तन भी अष्टम भाव में हो रहा है। माह के उतर्राध के दिनों में अपनी सेहत का ध्यान रखें। वित्तिय लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें। किसी प्रकार से भावावेश में न आकर शांत बने रहने का प्रयास करें।

वृश्चिक राशि
माह के आरंभिक दिनों में राशि स्वामी मंगल धन भाव से राशि परिवर्तन कर पराक्रम के स्थान में प्रवेश करेंगें जो कि उनकी उच्च राशि भी है। कामकाजी जीवन में समय आपके लिये अनुकूल परिणाम लेकर आ सकता है। भाई बहनों का भी आपको सहयोग मिलेगा। इस समय आप ऊर्जावान रहेंगें। स्वास्थ्य को लेकर कोई परेशानी चल रही है तो इस समय बेहतर महसूस कर सकते हैं। आपके शत्रु भी इस समय कम हो सकते हैं।

कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है। हालांकि भाग्य का साथ आपको औसत ही मिलेगा लेकिन अपने पुरुषार्थ अपनी मेहनत से आपको इतना मिलेगा कि आपको भाग्य की कमी नहीं खलेगी। हालांकि इस समय धन भाव में शनि वक्री होकर गोचर कर रहे हैं जो कि फाइनेशियली आपके लिये थोड़ी चुनौतियां लेकर आ सकते हैं। माह के दूसरे सप्ताह के मध्य में बुध आपकी राशि से छठे घर में आ रहे हैं। नीच राशि को त्याग कर शत्रु व रोग घर में बुध का आना आपकी सेहत के लिये तो लाभकारी है ही साथ ही रोमांटिक लाइफ में यदि अभी साथी से अनबन चल रही है तो गिले शिकवे इस समय दूर हो सकते हैं। हालांकि गुप्त शत्रुओं से आपको सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी।

माग ते मध्य में शुक्र का प्रवेश आपकी राशि से अष्टम भाव में हो रहा है। अपने साथी की सेहत आपके लिये इस समय चिंता का विषय बन सकती है। फाइनेंशियल डीसीज़न सोच समझ कर लें हानि के आसार हैं। इसी कारण आप थोड़ा तनाव में भी इस समय रह सकते हैं। इन्हीं दिनों में सूर्य भी आपकी राशि से सप्तम भाव में आ रहे हैं। घरेलू जीवन में कलह के आसार बन रहे हैं। अपने पार्टनर की भावनाओं का खयाल रखने की आवश्यकता है। जो जातक अपने व्यवसाय, अपनी नौकरी में किसी बदलाव की इच्छा रखते हैं उनके लिये समय शुभ कहा जा सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News