A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल राशिफल मई 2018: 2 ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा लाभ

राशिफल मई 2018: 2 ग्रह कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों को मिलेगा लाभ

राशिफल मई 2018: मई माह की शुरुआत ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष के साथ हुई है। इसके साथ ही इस माह 2 ग्रह राशिपरिवर्तित करेगे। माह की शुरुआत में ही मंगल ग्रह राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश किया है। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन।

monthy horoscope may 2018 - India TV Hindi monthy horoscope may 2018

मासिक राशिफल: मई माह की शुरुआत ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष  के साथ हुई है। इसके साथ ही इस माह 2 ग्रह राशिपरिवर्तित करेगे। माह की शुरुआत में ही मंगल ग्रह राशि परिवर्तन कर मकर राशि में प्रवेश किया है। जोकि 6 नवम्बर की सुबह 08:22 तक यहीं पर रहेंगे, यानी लगभग 7 महीने तक मंगल मकर राशि में ही रहेंगे। साथ ही इस बीच 27 जून को सुबह 02:35 पर मंगल मकर राशि में वक्री भी होंगे और 27 अगस्त की शाम 07:35 तक वक्री रहेंगे, उसके बाद मंगल फिर से मकर राशि में मार्गी हो जायेंगे।

इसके साथ माह के बीच में बुध भी मकर राशि में जाएगा। जिसके कारण हर राशि के जातकों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा। जिसके कारण मिथुन, कर्क, सिंह, तुला और मकर राशि के जातकों की किस्मत अच्छी होगी। इन राशियों को बिजनेस और नौकरी में तरक्की मिलेगा। धन लाभ के साथ-साथ रुके हुए काम पूरे होगे। वहीं अन्य राशियों के लिए यह माह मिला-जुला रहेगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका मई माह।

मेष राशि
मेष राशि वालों के लिये मई माह कुछ सुखद परिणाम लेकर आ सकता है। वर्तमान में आपकी राशि से सप्तम भाव में गुरु तो भाग्य में शनि वक्री होकर गोचर कर रहे हैं। इस समय सूर्य आपकी ही राशि में गोचररत हैं।

माह के आरंभ में ही आपकी राशि के स्वामी मंगल, वक्री शनि को छोड़कर भाग्य स्थान से कर्म भाव में आ रहे हैं। इस समय आपको भाग्य का नहीं बल्कि अपनी मेहनत का फल मिलने के आसार हैं। करियर में उन्नति की कामना इस समय कर सकते हैं। पदोन्नति की उम्मीद लगा सकते हैं। जो जातक अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिये भी समय अच्छा रहने के आसार हैं। स्वास्थ्य बेहतर बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं हालांकि माता की सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं।

माह के दूसरे सप्ताह के लगभग मध्य में बुध आपकी राशि में आ जायेंगें। इस समय आपका मिज़ाज़ कुछ बदला-बदला नज़र आ सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आध्यात्मिक क्रियाओं से विमुख हो सकते हैं। माह के मध्य में शुक्र आपकी राशि से पराक्रम भाव में गोचररत होंगे। इसी समय सूर्य भी आपकी राशि से परिवर्तन कर धन भाव में आ जायेगें।

माह के उतर्राध में परिजनों का सहयोग मिलेगा। कामकाज के लिये यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिनमें हो सकता है धन का व्यय भी हो हालांकि इनके परिणामस्वरूप आपको धन लाभ होने के संकेत भी हैं। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर से रिश्ते मधुर बने रहने के आसार हैं।

वृष राशि
वृषभ राशि वालों के लिये मई माह सकारात्मक रहने की उम्मीद की जा सकती है। माह के आरंभ में राशि स्वामी शुक्र आपकी ही राशि में गोचररत हैं जो कि आपके लिये वर्तमान समय के अनुकूल रहने के संकेत कर रहे हैं लेकिन 12वें घर में सूर्य के गोचर करने व छठे व आठवें स्थान में गुरु व शनि के वक्री होने से हो सकता है फिलहाल आपको कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा हो। खासकर सेहत के मामले में समय चुनौतिपूर्ण रह सकता है।

माह के आरंभिक दिनों में मंगल अष्टम भाव में वक्री होकर गोचर कर रहे शनि का साथ त्याग कर आपकी राशि से भाग्य स्थान में प्रवेश करेंगें। इस समय भाग्य का आपको पूरा सहयोग मिल सकता है। किसी शुभ कार्य का आयोजन भी कर सकते हैं। जो जातक पिछले लंबे समय से घर खरीदने के लिये प्रयासरत हैं उन्हें सफलता मिल सकती है। जमीन जायदाद में निवेश करने के उद्देश्य से भी पैसा लगा सकते हैं। हालांकि भाई बहनों से हो सकता है वैचारिक मतभेद बढ़ जायें। नौकरीशुदा व व्यवसायी जातक अपने कार्य को लेकर उत्साहित रह सकते हैं। रोमांटिक लाइफ में भी सहयोग मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

माह के दूसरे सप्ताह के मध्य में बुध का गोचर 12वें घर में होगा इस समय आप मानसिक तौर पर थोड़ा अशांत रह सकते हैं। ध्यान, योग आदि के लिये समय निकालें राहत मिलेगी। माह के मध्य में राशि स्वामी शुक्र आपकी राशि से परिवर्तन कर धन भाव में आ जायेंगें। यह आपके लिये धन प्राप्ति के योग बनायेंगें। रोमांटिक लाइफ में भी माह के उतर्राध का समय एक नया उत्साह लेकर आ सकता है। इसी समय सूर्य भी आपकी राशि में प्रवेश करेंगें, सेहत के मामले में बेहतर महसूस कर सकते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News