राशिफल अप्रैल 2018: 2 ग्रह कर रहे हैं राशिपरिवर्तन, इन 5 राशियों की खुल जाएगी किस्मत
राशिफल अप्रैल 2018: सूर्य कर्क राशि से दसवें स्थान में शुक्र के साथ आ जायेंगें साथ ही बुध भाग्य स्थान में वक्री से मार्गी हो जायेंगें। माह के मध्य में शुक्र भी अपनी राशि बदलेगा। जिसके कारण हर राशि के जातकों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा। जानिए...
सिंह राशि
आपकी राशि के स्वामी सूर्य माह के आरंभ में आपकी राशि से अष्टम भाव में वक्री बुध के साथ गोचकर कर रहे हैं। स्वास्थ्य के लिये यह समय लाभकारी रह सकता है। यदि धन निवेश करने का रिस्क उठाया है तो आपको इस समय उसका लाभ मिल सकता है। पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है।
माह के मध्य में राशि स्वामी के भाग्य स्थान में शुक्र के साथ आने से आप स्वयं को सौभाग्यशाली समझ सकते हैं। भाग्य का आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आध्यात्मिकता की ओर भी आपका रूझान हो सकता है।
माह के उतर्राध में शनि के पंचम भाव में वक्री होने से हो सकता है पर्सनल लाइफ में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़े। इस समय पार्टनर से आपके रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है। संतान व शिक्षा के मामले में भी समय आपकी चिंताएं बढ़ाने वाला रह सकता है। हो सकता है लाभ प्राप्ति में भी आप इन दिनों कमी महसूस करें।
शनि के वक्र होने के पश्चात शुक्र का परिवर्तन आपकी राशि से दसवें स्थान में हो रहा है। इस समय आपको अपनी नौकरी अपने व्यवसाय पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। अपने बिजनेस को बढाने का विचार भी इस समय कर सकते हैं। जो जातक अपने करियर में किसी अवसर की तलाश में हैं उन्हें इस समय अपने आपको साबित करने के मौके मिल सकते हैं। कार्यस्थल पर आप किसी खास को अपने दिल में जगह दे सकते हैं। स्वास्थ्य बेहतर बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
कन्या राशि
आपकी राशि के स्वामी बुध माह के आरंभ में सप्तम भाव में वक्री होकर सूर्य के साथ गोचर कर रहे हैं। जो कि लगभग माह के पूर्वाध में इसी अवस्था में बने रहेंगें। इस समय आप अपनी रोमांटिक लाइफ का पूरा आनंद उठा सकते हैं। आप अपने रिश्तों को बेहतर बनाने के लिये इस समय प्रयास कर सकते हैं। हालांकि आपका मूड समय के साथ बदल भी सकता है। कामकाजी जीवन में भी यदि आप इस समय निराश चल रहे हैं तो इस वातावरण में बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं।
माह के मध्य में सूर्य का परिवर्तन आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा जिसके साथ ही आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। इस समय आत्मबल में भी कमी आ सकती है। आपकी एकाग्रता भी भंग हो सकती है आपके लिये सलाह है कि ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालें आपको राहत मिल सकती है। टेंशन से बचने का प्रयास करें। लाइफ पार्टनर से भी आपको सपोर्ट मिल सकती है।
माह के उतर्राध मे शनि के चतुर्थ स्थान में वक्री होने के कारण माता की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। हालांकि आप अपनी सेहत में सुधार महसूस कर सकते हैं। अपने प्रतिस्पर्धियों, विपक्षियों, विरोधियों पर आप हावि रह सकते हैं। कामकाजी जीवन में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। इसी समय के आस-पास शुक्र का परिवर्तन भाग्य स्थान में हो रहा है।
यह समय आपके लिये सौभाग्यशाली कहा जा सकता है। भाग्य का साथ मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। मीडिया के क्षेत्र से जुड़े जातकों विशेषकर महिलओं के लिये बहुत ही पुण्यफलदायी समय रह सकता है। हेल्थ सामान्य बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में