A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल अगस्त मासिक राशिफल 2018: जानिए किस राशि के जातकों के लिए खुशी और किसके लिए गम लाएगा ये माह

अगस्त मासिक राशिफल 2018: जानिए किस राशि के जातकों के लिए खुशी और किसके लिए गम लाएगा ये माह

अगस्त माह की शुरुआत में ही सूर्य वक्री बुध और राहु में विराजमान है। इसके साथ ही अगस्त माह के पहले दिन ही शुक्र कन्या राशि पर प्रवेश किया है। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानिए अगस्त माह आपका कैसा बीतेगा।

August horoscope 2018

मिथुन राशि
माह के लग्न से आपकी राशि पराक्रम भाव की बन रही है। माह के आरंभ में आपकी राशि के स्वामी बुध वक्री होकर राहू व सूर्य के साथ धन भाव में गोचर कर रहे हैं. आपके लिये धन लाभ के संकेत हैं। यदि लंबे समय से वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे हैं तो इस समय आपकी बात सुनी जा सकती है। इंन्क्रिमेंट लगने के पूरे पूरे चांस हैं। धन प्राप्ति के नये स्त्रोत भी आपको मिल सकते हैं।

जो जातक धन निवेश करने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह समय उपयुक्त है। पर्सनल लाइफ भी अच्छी रहने के आसार हैं। साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर बने रहने के आसार हैं। हालांकि राशि स्वामी के वक्री व राहू के साथ होने से हो सकता है अपेक्षानुसार परिणाम न मिलें।

माह के आरंभ में ही सुख भाव में शुक्र नीच होकर गोचर करेंगें। माता के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा चिंतित रह सकते हैं लेकिन पर्सनल लाइफ अच्छी कही जा सकती है। नये घर के योग आपके लिये बन रहे हैं। जो जातक अभी तक एकल जीवन व्यतीत कर रहे हैं उनके जीवन में भी प्यार की बयार बहने लग सकती है। कार्योन्नति की उम्मीद भी कर सकते हैं। साथ ही कार्यस्थल पर अपने कद, पद व वेतन में वृद्धि की उम्मीद भी लगा सकते हैं।

माह के उतर्राध में सूर्य आपकी राशि से पराक्रम भाव में आ जायेंगें तो साथ ही राशि स्वामी बुध भी वक्री से मार्गी हो जायेंगें। यह आपके लिये सामाजिक रूप से सक्रिय रहने का समय है। छोटे भाई बहनों का सहयोग आपको मिल सकता है। हालांकि कामकाजी जीवन में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कामकाज के लिये छोटी मोटी यात्राएं भी आपको करनी पड़ सकती हैं।

कार्यस्थल पर आपके जहन में नये नये विचार उत्पन्न हो सकते हैं। पर्सनल लाइफ भी आरामदायक रहने के आसार हैं। स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा लेकिन फिर भी सावधानी रखेंगें तो बेहतर है। माह के अंतिम दिनों में मंगल के अष्टम भाव में मार्गी होने से स्वास्थ्य संबंधि चिंताओं से निजात मिल सकती है।

कर्क राशि

माह के लग्न से आपकी राशि चतुर्थ राशि बनती हैं। राशि स्वामी चंद्रमा माह के आरंभ में आपकी राशि से अष्टम भाव में विराजमान हैं साथ ही आपकी राशि में सूर्य व बुध राहू के साथ विराजमान हैं। कुल मिलाकर यह माह मानसिक तौर पर चिंताएं देने वाला रह सकता है। स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता आपको रहेगी। रोमांटिक लाइफ में भी इस माह आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

माह के पूर्वाध में सूर्य वक्री बुध व राहू के साथ आपकी राशि में रहेंगें जिसके संकेत हैं कि यह समय भावनात्मक रूप से आपके लिये उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आपका आत्मबल भी इस समय कमजोर रहने के आसार हैं। कामकाजी जीवन में भी एक धीमापन रह सकता है। सुस्ती के चलते हो सकता है कुछ कार्य लंबित भी पड़े रहें। हालांकि जो जातक कामकाज के लिय कोई छोटी मोटी यात्रा कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है।

माह के आरंभ में ही आपकी राशि से पराक्रम भाव में शुक्र अपनी नीच राशि कन्या में प्रविष्ट होंगे। इस समय आप अपने छोटे भाई बहनों को लेकर, उनके भविष्य को लेकर अपनी चिंता प्रकट कर सकते हैं। जो जातक लंबे समय से कहीं घुमने का प्रोग्राम बनाने की सोच रहे हैं उनके लिये यह समय सही कहा जा सकता है। माह के उतर्राध में सूर्य राशि परिवर्तन कर आपकी राशि से धन भाव में आ जायेंगें। जो कि आपके लिये फाइनेंशियली काफी अच्छे संकेत कर रहे हैं। धन लाभ की उम्मीद इस समय आप कर सकते हैं।

यदि पिछले कुछ समय में आपको बचत करने में परेशानी हुई है तो इस समय आप भविष्य के लिये भी धन का संचय कर सकते हैं। आपकी कम्यूनिकेशन स्किल भी अच्छी रहने के आसार हैं। इस समय घर में, दफ्तर में जो कि भी हो रहा है वह आपके लिये चर्चा का विषय हो सकता है। स्वास्थ्य सामान्य बने रहने की उम्मीद माह के उतर्राध में कर सकते हैं। इस दौरान आपकी पर्सनल लाइफ भी अच्छी रहने के आसार हैं।

माह के अंतिम दिनों में सप्तम भाव में केतु के साथ अपनी उच्च राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे मंगल भी मार्गी हो रहे हैं जिससे रोमांटिक लाइफ में आ रही दिक्कतों के पूरी तरह दूर होने के योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर माह के पूर्वाध में आपको थोड़ा धैर्य व विवेक से काम लेना है उतर्राध से माह के अंत तक चीजें दुरुस्त होती चली जायेंगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News