A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल Monthly Horoscope July 2018: जानिए जुलाई माह में किसकी चमकेगी किस्मत

Monthly Horoscope July 2018: जानिए जुलाई माह में किसकी चमकेगी किस्मत

मासिक राशिफल जुलाई 2018 में कई जातकों की किस्मत चमकने वाली है। इसके अलावा इस माह मंगल वक्री होगा। इसके साथ ही सूर्य कर्क राशि में गोचर होगा। इसके अलावा कर्क सिंह राशि में प्रवेश करेगा। जिससे हर राशि के जातकों की लाइफ में प्रभाव पड़ेगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका यह माह।

Image Source : ptiMonthly Horoscope july 2018

कुंभ राशि
जुलाई माह के आरंभ में आपकी राशि से छठे घर में बुध शुक्र व राहू के साथ विराजमान हैं। यह समय अपने प्रतिस्पर्धियों को धूल चटाने का समय है। विशेषकर व्यवसायी जातक अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ सकते हैं। नौकरीशुदा जातक भी कार्योन्नति की उम्मीद कर सकते हैं। रचनात्मक कार्यों विशेषकर लेखन से जुड़े लोगों के लिये भी समय लाभकारी है। स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। लेकिन माह के आरंभ में ही आपकी राशि से 12वें घर में उच्च मंगल का वक्री होकर केतु व चंद्रमा के साथ गोचर करना प्रोपर्टी से मिलने वाले लाभ में विलंब कर सकता है। इस समय आलस्य का आलम भी आप पर छा सकता है। आपके लिये सलाह है कि बेहतर परिणाम पाने के लिये अपने आपको सक्रिय रखें। अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करके भी आप सुस्ती से मुक्ति पा सकते हैं।

माह के आरंभिक दिनों में शुक्र का सप्तम भाव में आना आपके लिये काफी अच्छा समय रहने के संकेत कर रहा है। पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। रोमांटिक लाइफ में उत्साह बरकरार रहने की उम्मीद कर सकते हैं। जल्द ही आपकी राशि से भाग्य स्थान में वक्री चल रहे बृहस्पति भी मार्गी होंगे जिसके पश्चात आपकी बहुत सारी परेशानियां कम हो जायेंगी।

संतान, शिक्षा, संबंध, स्वास्थ्य लगभग हर क्षेत्र में आपके लिये लाभकारी समय रहने के आसार हैं। माह के पूर्वाध में सूर्य आपकी राशि से पंचम भाव में विचरण करेंगें। इस समय आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। स्वास्थ्य भी बेहतर होने के आसार हैं। विद्यार्थियों के लिये भी समय अच्छा रहेगा। माह के उतर्राध में छठा सूर्य रोग व शत्रुओं से आपकी रक्षा करेगा, प्रतिद्वंदियों पर आपको जीत भी दिलाएगा लेकिन राहू के साथ होने से हो सकता है आपको अपेक्षित परिणाम न मिलें।

मीन राशि
माह के आरंभ में आपकी राशि से पंचम भाव में बुध, शुक्र व राहू के साथ बैठे हैं। संतान को लेकर आप इस समय चिंतित रह सकते हैं। यह उनकी शिक्षा से जुड़ा मसला भी हो सकता है। नवदंपति संतान प्राप्ति के निर्णय को लेकर असमंजस में रह सकते हैं। कामकाजी व्यस्तताओं के चलते हो सकता है रोमांस की फुर्सत न लगे।

माह के आरंभ में आपकी राशि से लाभ घर में मंगल वक्री चल रहे हैं जो कि आपके लिये किसी भी तरह से हानिप्रद नहीं हैं। आप अपनी लाइफ में एक प्रोग्रेस इस समय देख सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि अति आत्मविश्वास यानि ओवर कॉन्फिडेंस से बचकर रहें। माह के आरंभिक दिनों में शुक्र छठे घर में आ जायेंगें इस समय कोई शत्रु, कोई विरोधी आपको नुक्सान पंहुचाने का प्रयास कर सकते हैं।

फाइनेंशियल कंडीशन स्थिर रहने के आसार हैं। कुछ समय के पश्चात आपकी राशि से स्वामी बृहस्पति भी अष्टम भाव में मार्गी हो रहे हैं। यह समय स्वास्थ्य संबधी परेशानियों से निजात पाने वाला रहेगा। निवेश करने के लिये भी यह समय अनुकूल रह सकता है। माह के पूर्वाध में सूर्य आपकी राशि से सुख भाव में रहेंगें। यह समय आपके लिये सामान्य बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

परिजनों के साथ समय व्यतीत करने में सुख का अनुभव करेंगें। हालांकि माता की सेहत के प्रति आपको ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। माह के उतर्राध में सूर्य का प्रवेश आपकी राशि से पंचम भाव में हो रहा है। यह समय भी आपके लिये खुशहाली लाने के संकेत कर रहा है लेकिन राहू के साथ होने से ग्रहण दोष भी बन रहा है जिससे आपको पर्सनल व प्रोफेशनल दोनों मोर्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।

Latest Lifestyle News