A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल Monthly Horoscope July 2018: जानिए जुलाई माह में किसकी चमकेगी किस्मत

Monthly Horoscope July 2018: जानिए जुलाई माह में किसकी चमकेगी किस्मत

मासिक राशिफल जुलाई 2018 में कई जातकों की किस्मत चमकने वाली है। इसके अलावा इस माह मंगल वक्री होगा। इसके साथ ही सूर्य कर्क राशि में गोचर होगा। इसके अलावा कर्क सिंह राशि में प्रवेश करेगा। जिससे हर राशि के जातकों की लाइफ में प्रभाव पड़ेगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका यह माह।

Image Source : ptiMonthly Horoscope july 2018

धनु राशि
माह के आरंभ में आपकी राशि से बुध अष्टम भाव में राहू व शुक्र के साथ बैठे हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। किसी सामाजिक समारोह में शिरकत करनी पड़ सकती है। अचानक से धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। आपकी राशि से धन भाव में मंगल वक्री होकर गोचर कर रहे हैं।

फाइनेंशियल डीसीज़न सोच समझकर लें। कुछ मामलों में आपको हो सकता है परिणाम के लिये इंतजार करना पड़े। लेकिन आपको किसी भी परिस्थिति में निराश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि जल्द ही आपके लिये कुछ अच्छा भी होगा। माह के आरंभिक दिनों में जैसे ही शुक्र राहू का साथ छोड़कर भाग्य स्थान में प्रवेश करेंगें वैसे ही आपकी लाइफ में भी सकारात्मक बदलाव होंगे। किस्मत का साथ आपको मिलने लगेगा। मांगलिक कार्यों के आयोजन के लिये भी यह समय उचित रहने वाला है। लगभग जीवन के हर पहलू में यह समय बेहतर रहने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी स्थिति तब और भी बेहतर होगी जब आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति आपकी राशि से लाभ घर में मार्गी हो जायेंगें। य

ह होगा 10 जुलाई को इस समय के पश्चात आपके रूके हुए कार्यों को बृहस्पति की सपोर्ट मिलेगी और आ रही अड़चने दूर होने लगेंगी। जैसी आपने मेहनत की है उसके अनुसार आपको इस समय परिणाम मिलने लगेगा। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद कर सकते हैं। माह के पूर्वाध में सूर्य के आपकी राशि सप्तम भाव में रहेंगें। दांपत्य जीवन में समय मिलाजुला कहा जा सकता है। करियर में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन इनसे पार पाने का सामर्थ्य भी आपमें रहेगा।

माह के उतर्राध में अष्टम भाव में राहू के साथ सूर्य के आने से ग्रहण दोष बन रहा है। इस समय आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही इन दिनों में न बरतें। अपने काम में ध्यान लगाएं। लापरवाही से मामला यहां भी गड़बड़ा सकता है। यदि लंबे समय से कहीं घुमने का प्लान नहीं बनाया है तो यह आपके लिये उचित समय है।

मकर राशि
माह के आरंभ में आपकी ही राशि में चंद्रमा वक्री मंगल के साथ विचरण कर रहे हैं। मंगल के साथ केतु होने से अंगारक दोष भी बन रहा है। इस समय आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। आपके स्वभाव में भी आक्रामकता रह सकती है। आपके लिये सलाह है कि अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें।

माह के आरंभ में बुध आपकी राशि से सप्तम भाव में शुक्र व राहू के साथ रहेंगें। विवाह के योग इस समय आपके लिये बन रहे हैं। समय के साथ भाग्य का साथ भी मिल सकता है। लेकिन राहू का साथ हो सकता है स्वास्थ्य व रोमांस के मामले में परेशानियां उत्पन्न करे। 5 जुलाई को शुक्र आपकी राशि से अष्टम भाव में आ जायेंगें। इस समय स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत बढ़ सकती है। प्रोफेशनली भी यह समय आपके लिये शुरुआत में सही संकेत नहीं कर रहा है।

कार्यों की गति थोड़ी धीमी रहने के साथ-साथ कुछ अड़चनें भी आड़े आ सकती हैं। लेकिन जल्द ही कर्मभाव में वक्री होकर गोचर कर रहे बृहस्पति के मार्गी होने से कामकाज में आ रही परेशानियों से निजात मिलेगी। यह समय आपके लिये लाभकारी कहा जा सकता है। सुख-साधनों में, संपत्ति में वृद्धि की उम्मीद इस समय कर सकते हैं। रोमांटिक लाइफ भी अच्छी रहने के आसार हैं।

माह के पूर्वाध में सूर्य का गोचर आपकी राशि से छठे स्थान में हो रहा है। इस समय आप अपने प्रतिद्वंदियो पर हावि रह सकते हैं। रोमांटिक लाइफ के लिये भी माह के पूर्वाध का समय अच्छा रह सकता है। हालांकि सूर्य निवेश के मामले में आपको सतर्क रहने के संकेत कर रहे हैं। माह के उतर्राध में सप्तम भाव में बुध व राहू के साथ सूर्य के आने से घरेलु जीवन हो सकता है थोड़ा अशांत रहे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी आप इस समय परेशान रह सकते हैं। करियर व फाइनेंस के मामले में समय अच्छा रहने के आसार हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News