Monthly Horoscope February 2021: फरवरी माह में मिथुन सहित इन 5 राशियों की अचानक बदल सकती है किस्मत
फरवरी माह कई ग्रह राशि राशिपरिवर्तन करेंगे। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानिए ज्योतिषाचार्य अनिल ठक्कर से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका फरवरी माह।
साल 2021 का दूसरा माह फरवरी माह की शुरुआत हो चुकी हैं। इस माह कई ग्रह राशि राशिपरिवर्तन करेंगे। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जहां 4 फरवरी को बुध मकर राशि में प्रवेश कर रहा है। वहीं 12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है। जानिए ज्योतिषाचार्य अनिल ठक्कर से कैसा रहेगा आपका फरवरी माह।
मेष का मासिक राशिफल
मेष राशि के जातक मंगल ग्रह से प्रभावित रहते हैं और मंगल ग्रह ऊर्जा का संचालक ग्रह है जिसकी वजह से आपके अंदर जोश और उत्साह की कोई कमी नहीं होती। इसी वजह से कई बार अग्नि तत्व की राशि होने के कारण आप अधीरता से हर काम में आगे बढ़ते हैं और कई बार असफलता भी पा सकते हैं क्योंकि ज्यादा अधीरता में आप सही और गलत की पहचान करने में पीछे रह जाते हैं और बाद में पछताते हैं।
आपके अंदर कुशल नेतृत्व क्षमता जन्म जात होती है, जिसकी वजह से आपको किसी का आदेश मानना पसंद नहीं होता बल्कि लोगों को अपने आदेश के अधीन रखना पसंद होता है। आप अपने जीवन के लिए अपने खुद के नियम बनाते हैं और उन्हीं पर चलना पसंद करते हैं। आप जीवन में हर चीज प्राप्त करना चाहते हैं और उसके लिए मेहनत करना आपको आता है। आप जो ठान लें, उसे पूरा करने से आपको कोई नहीं रोक सकता। केवल आप स्वयं ही अपने आलोचक और शत्रु हो सकते हैं।
फरवरी व्रत-त्योहार कैलेंडर 2021: इस माह पड़ रहे हैं बसंत पंचमी, मौनी अमावस्या समेत ये पर्व
फरवरी का महीना आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है क्योंकि आपकी राशि का स्वामी मंगल आपकी ही राशि में महीने की शुरुआत में स्थित होगा जिसकी वजह से आपके अंदर जोश और जुनून की कोई कमी नहीं होगी और आप हर काम को जल्द से जल्द और पूरी शिद्दत के साथ करना पसंद करेंगे और अच्छे परिणाम प्राप्त करके सफलता अर्जित करेंगे। यदि आप विदेश जाने का सपना देख रहे हैं तो मान कर चलिए कुछ समस्याओं के बाद आपको सफलता मिल सकती है।
यानि कि थोड़े व्यवधान आएँगे लेकिन फिर भी आपको कामयाबी मिल सकती है। आपको अपने दोस्तों से आर्थिक रूप से सहायता मिलने के अच्छे योग बन रहे हैं इसलिए यदि आप इस तरह कोई काम कर रहे हैं जिसमें आपको अपने दोस्तों की मदद की जरूरत हो तो निसंकोच उनसे कहें, वे आपकी मदद करेंगे। महीने के उत्तरार्ध में आपको थोड़ा सा ध्यान देना होगा क्योंकि आपके व्यवहार में बदलाव आएँगे जो आपके जीवन को प्रभावित करेंगे।
4 फरवरी को बुध हो रहा है वक्री, मकर सहित इन राशियों को मिलेगा अपार धन
वृष का मासिक राशिफल
वृषभ राशि के लोग स्वभाव से काफी मेहनती होते हैं क्योंकि वे जीवन को हर स्तर पर जीना पसंद करते हैं और चाहते हैं कि उनके जीवन में सभी सुख उपलब्ध हों जिससे कि वे अपने परिवार और अपने प्रिय जनों के लिए कुछ अच्छा कर पाएं। मेहनत करना उनका खास गुण है क्योंकि उन्हें पता है कि इस मेहनत के कारण कि वे जीवन में सफलता अर्जित कर पाएंगे और उन सभी सुखों का आनंद उठा पाएंगे जिनके बारे में वे विचार करते हैं।
आमतौर पर आप किसी से उलझना पसंद नहीं करते और अपने काम से काम रखना आपको भाता है लेकिन कभी-कभी कुछ लोग आपको इतना परेशान कर देते हैं कि फिर आप अपना रौद्र रूप दिखा देते हैं और जब आपने एक बार अपना रूप दिखाया तो सामने वाले के पास कहने या करने को कुछ बचता नहीं है। आप एक जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, जो अच्छा और बुरा सोच कर चलते हैं। आपकी कुंडली के नवम भाव में महीने की शुरुआत से ही चार ग्रह विद्यमान हैं और 4 फरवरी से बुध भी उसमें शामिल हो जाएगा। इस प्रकार पाँच ग्रह नवम भाव में होने से यह महीना यात्राओं के लिए जाना जाएगा। आपकी लंबी - लंबी यात्राएं होंगी।
कभी आपको किसी काम से बाहर जाना पड़ेगा तो कभी आप खुद घूमने के लिए जाना चाहेंगे। मतलब चाहे कोई भी हो, आपको यात्रा करनी पड़ेगी। आपका साहस और पराक्रम बढ़ेगा। आप चुनौतियों से लड़ कर आगे बढ़ना पसंद करेंगे और इससे जीवन में आपको सफलता प्राप्त होगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस महीने अपना घर बनाने के संबंध में कोई बड़ा निर्णय लेंगे जिससे आपके दिल में और आपके परिवार वालों को बहुत खुशी होगी। विदेश यात्रा का सपना देख रहे लोग इस महीने रोमांचित हो सकते हैं क्योंकि आपकी यह इच्छा पूरी होने वाली है। जी हां, आपको विदेश जाने में सफलता मिल सकती है।
22 फरवरी से मंगल का आपकी राशि में गोचर करने के बाद आपके व्यवहार में बदलाव आएँगे और आप छोटी-छोटी बातों पर इरिटेट होना शुरू हो जाएंगे। आपको पहले से ही इस पर काम करना होगा क्योंकि ऐसी स्थिति आपकी निजी और पेशेवर जिंदगी के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। आप अपने दोस्तों के साथ खूब मौज मस्ती करेंगे और कुछ नए दोस्त बनाने का भी मौका मिलेगा जिससे जीवन में ख़ुशियाँ प्राप्त होंगी और आप खुद को भाग्यवान समझेंगे। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
मिथुन का मासिक राशिफल
मिथुन राशि के लोगों की अपनी एक अलग औरा होती है। वह अपनी बातों के लिए जाने जाते हैं लेकिन एक और खास बात है उनकी कि वे इतने तेज दिमाग के होते हैं कि पल भर में कठिन से कठिन समस्या का हल निकालने की की काबिलियत रखते हैं इसलिए जिन कामों को करने के लिए और लोगों को घंटों लग सकते हैं, यह कुछ ही मिनटों में उस काम को निपटा कर खाली बैठ सकते हैं।
इस महीने भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा क्योंकि आप का स्वामी बुध नवम भाव में बैठेगा और भाग्य के प्रभाव से आप के अनेकों कार्य में सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे। इस महीने आपके जीवन में कुछ अप्रत्याशित घटनाएँ भी घट सकती हैं क्योंकि बड़े - बड़े ग्रह जैसे कि बृहस्पति, शुक्र, शनि और सूर्य का जमावड़ा आपकी कुंडली के आठवें भाव में हो रहा है। आठवां भाव अनिश्चितता का भाव है इसलिए इससे कुछ अच्छे और कुछ बुरे, दोनों तरह के परिणाम आपको प्राप्त हो सकते हैं। जहां एक तरफ आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी तो वहीं दूसरी तरफ आपको शारीरिक रूप से कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या परेशान कर सकती है।
आपका कोई अपना आप से बिछुड़ सकता है या प्यार में टूटन आ सकती है लेकिन उस दुख को भुलाने के लिए कुछ ऐसा अच्छा भी हो सकता है जो आपको बहुत खुशी देगा। धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। इस महीने बेवजह की बहुत यात्राएं हो सकती हैं इसलिए किसी भी यात्रा पर जाने से पहले अपने जरूरी कागज़ात तैयार रखें और यात्रा की पूरी तैयारी से जाएं नहीं तो आपको यात्रा के दौरान किसी समस्या का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। कानून के खिलाफ जाकर कोई भी काम ना करें क्योंकि आपके गुप्त राज बाहर निकल सकते हैं और उसकी वजह से आप कानून के शिकंजे में आ सकते हैं। यह समय बहुत महत्वपूर्ण है।
फरवरी के महीने को वैलेंटाइन डे और अन्य खूबसूरत दिनों के लिए भी जाना जाता है। वैसे भी इस समय में मौसम बहुत सुहावना होता है जिससे मन में प्रेम की तरंगें उत्पन्न होती हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि मर्यादा ना छूटे और आप अपने प्रियतम का दिल ना दुखाएं नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं।
आप अपनी राशि के लिए फरवरी 2021 मासिक राशिफल को पढ़कर जान सकते हैं कि आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कौन-कौन सी घटनाएँ आपके साथ घटित हो सकती हैं और आपको किन समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। आपके साथ क्या अच्छा होगा, वह भी इस राशिफल में दिया गया है। यदि आपको कोई समस्या है तो उस समस्या के समाधान के रूप में आपको विशेष उपाय भी बताए गए हैं जिनसे आपको विशेष लाभ मिलेगा।
कर्क का मासिक राशिफल
इंद्र देव के आधिपत्य वाली कर्क राशि के लोग अधिकांश कामों को दिमाग की जगह दिल से करना पसंद करते हैं क्योंकि वह अत्यंत भावुक होते हैं। अपने आसपास के लोगों की देखभाल करना उनकी सहायता करना, उनके साथ समय बिताना उनकी कोमल भावना होती है। इसी वजह से वह अनेक लोगों के प्रिय होते हैं और परिवार के प्रति समर्पित होते हैं लेकिन कई बार बहुत ज्यादा चिंता मग्न रहते हैं जिसकी वजह से अपना स्वास्थ्य और अपनी तरक्की की राह में बाधा डाल देते हैं।
फरवरी का महीना आपके लिए अनेकों ऐसे अवसर लेकर आ रहा है, जब आपको स्वयं को परखने की आवश्यकता पड़ेगी। आपको यह जानना होगा कि कहां आपको दिल से काम लेना है और कहां दिमाग से और त्वरित निर्णय लेने से ही आपको सफलता मिलने के योग बन पाएंगे। आपकी राशि से सप्तम भाव में चार ग्रहों की स्थिति होने के कारण मानसिक रूप से आप काफी दबाव में रहेंगे। अनेक कामों को करने का प्रेशर आप पर हावी रहेगा, जिसकी वजह से आपको किसी सहायक की आवश्यकता पड़ेगी या कोई ऐसा जो ऐसी स्थिति में आपका साथ दे सके और आपका मार्गदर्शन कर सके ताकि आप इन चुनौतियों से बाहर निकल कर आ सकें।
कर्क राशि के वे लोग जो विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें इस महीने इस बारे में विचार नहीं करना चाहिए क्योंकि ग्रहों की स्थिति आप के पक्ष में नहीं हैं और यदि आप ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो आपको आर्थिक और शारीरिक हानि उठानी पड़ सकती है। फरवरी महीने का पूर्वार्ध अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा। उत्तरार्ध में धन की हानि के योग बनेंगे इसलिए आपको सावधानी के साथ अपने धन का इस्तेमाल करना चाहिए।
इस महीने आपकी कोई महत्वपूर्ण अभिलाषा भी पूरी हो सकती हैं जिसके पूरा होने से आप दिल से प्रसन्न होंगे और अपने दोस्तों के साथ मिलकर पार्टी करने का मजा लेंगे। आपके मन में धार्मिक विचार भी आएँगे और राजनीति के क्षेत्र में आपकी रूचि जागेगी। आप पूजा-पाठ को पूरे मन से करेंगे और आपके मन में विचार आएगा कि किसी मंत्र को सिद्ध कर लिया जाए। ऐसी सभी बातें इस महीने आपके दिमाग में आएँगी और यदि आप इस दिशा में प्रयास करेंगे तो आपको सफलता भी मिल सकती है।
सिंह का मासिक राशिफल
सिंह राशि के लोग अधिकतर अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कठिन मेहनत करते हैं। वे ईमानदार होते हैं और ईमानदारी ही पसंद करते हैं। फरवरी का महीना आपको बहुत कुछ सिखा कर जाएगा। आपके सामने काफी चुनौतियाँ रहेंगी। विशेष रूप से सेहत और पैसों को लेकर आपको जागरूक होना होगा क्योंकि इन दो समस्याओं का सामना मुख्य रूप से आपको इस महीने करना पड़ सकता है लेकिन आप अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व क्षमता और मेहनत के बल पर अपनी सभी चुनौतियों का सामना कर पाने में कामयाब रहेंगे और सफल होंगे।
सिंह राशि के लोग फरवरी के महीने में विदेश जाने में कामयाब हो सकते हैं क्योंकि ग्रहों का गोचर आपके पक्ष में नजर आ रहा है और यदि आप अपने पहले से ही इस दिशा में प्रयास किया है तो आपको सफलता मिल सकती है। इसके अतिरिक्त आपको यदि काफी समय से बैंक लोन लेने में कोई परेशानी आ रही थी और आपका बैंक लोन पास नहीं हो रहा था तो इस अवधि में पास हो सकता है और इससे आप अपने कई और रुके हुए कामों को भी पूरा कर पाएंगे। इसी के साथ खुशख़बरी यह भी है कि यदि आपने पहले से कोई बैंक लोन ले रखा है और उसे चुकाना चाहते हैं तो उसमें भी आपको कामयाबी मिलेगी लेकिन फरवरी के अंतिम दो सप्ताहों में। फरवरी महीने के दौरान आप अपने प्रियतम को खुशी देने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ लेंगे जिससे आप अपने रिश्ते में चली आ रही तनातनी से मुक्त हो जाएंगे और बहुत अच्छे तरीके से अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे।
आपको अपने अहम से बचना होगा क्योंकि यह आपका सबसे बड़ा शत्रु हो सकता है। आपको इस महीने के मध्य में कुछ यात्राएं करनी पड़ेंगी जोकि आपके व्यापारिक संबंधों को और भी मजबूत बनाने वाली साबित होंगी। उन यात्राओं को करने से पूर्व पूरी तैयारी करें ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी ना हो और आप उन यात्राओं का अधिक से अधिक लाभ उठा पाएं। आपके छोटे भाई बहनों से आपके संबंध महीने की शुरुआत में बिगड़ सकते हैं। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में स्थितियों में बदलाव आने के बाद पूर्ववत संबंध स्थापित हो जाएंगे लेकिन आपको अपनी तरफ से कोशिश करनी चाहिए कि ऐसा ना हो क्योंकि इससे उन्हें भी दुख होगा और आपको भी।
आप सच्चाई के पक्षधर हैं लेकिन कभी-कभी साफ बोल देना भी गलत होता है इसलिए अपने दांपत्य जीवन को मधुर बनाने के लिए अपने जीवन साथी के मन को भी पढ़ने की कोशिश करें ताकि आप दोनों के बीच किसी तरह की कोई दूरी ना रहे। इसके साथ ही आप यदि कोशिश करना चाहें तो अपने जीवनसाथी को लेकर कहीं घूमने जा सकते हैं। इससे आपके बीच का रिश्ता और भी गहरा होगा।
कन्या का मासिक राशिफल
कन्या राशि के जातक भावुकता के स्तर पर नहीं जीते बल्कि व्यवहारिकता को अपनाते हैं और इसी कारण जीवन में अधिक सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं। आप प्रत्येक पक्ष को तार्किक और अतार्किक दोनों पक्षों पर तोल कर देखने की क्षमता रखते हैं जिससे कार्य में शीघ्र अच्छे परिणाम प्राप्त करने में आसानी होती है। फरवरी का महीना आपके दोस्तों की संख्या में बढ़ोतरी कर सकता है। यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो समझें कि आपके मिंगल होने का समय आ गया है।
इस वैलेंटाइन डे पर आप किसी खास के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करें। विदेश जाने का सपना देख रहे लोगों को थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी। हालांकि कुछ लोगों को 12 फरवरी के बाद सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश के साथ कुछ उम्मीदें हो सकती हैं। इस महीने सबसे ज्यादा ध्यान आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर देना होगा क्योंकि आप रोग के जाल में फँस सकते हैं।
इस महीने आपको काफी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं लेकिन ये यात्राएं आपके लिए बड़ी लाभदायक साबित होंगी और इनसे आपकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होती जाएगी क्योंकि आपको बहुत लाभ के सौदे दिखाई देंगे। आपकी राशि का स्वामी बुध 4 फरवरी को वक्री अवस्था में मकर राशि में प्रवेश करेगा और 21 फरवरी तक वक्री रहेगा।
यह समय शिक्षा के लिए बहुत अच्छा रहेगा और आपको मुश्किल से मुश्किल समस्या का हल करने में बहुत आसानी होगी। चाहे आप अपने कार्य क्षेत्र में हों या पढ़ाई के क्षेत्र में, सभी जगह आपको अपनी बुद्धि का लाभ मिलेगा। बुद्धि के कारण आप कई जगहों पर सफलता अर्जित करने में कामयाब हो पाएंगे। आपको कुछ धन की प्राप्ति अचानक से भी हो सकती है लेकिन ध्यान रखें कि उसका माध्यम कानूनी होना चाहिए।
गैरकानूनी तरीके से धन अर्जित करने से आप की मान मर्यादा को ठेस पहुंच सकती है। 14 फरवरी तक बृहस्पति के अस्त रहने से संतान को लेकर चिंता रहेगी। उसके बाद इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।
तुला का मासिक राशिफल
तुला राशि कालचक्र की सातवीं राशि है और यह काल पुरुष के सप्तम भाव को प्रदर्शित करती है। शुक्र के आधिपत्य वाली यह राशि वायु तत्व की राशि है जिसकी वजह से तुला राशि के जातक काल्पनिक भी होते हैं और सौंदर्य के प्रति आकर्षित होते हैं। इन्हें प्रकृति तथा व्यक्ति के सौंदर्य के प्रति विशेष रूचि होती है और इनके अंदर स्वयं एक आकर्षण की प्रबल शक्ति होती है जो लोगों को उनका मुरीद बनाती है।
तुला तराजू का प्रतीक है जिसकी वजह से यह लोग जीवन में बैलेंस अर्थात संतुलन रखने का पूरा प्रयास करते हैं लेकिन कई बार यह इसके लिए इतना प्रयास करते हैं कि जीवन की व्यवहारिकता से दूर हो जाते हैं और कुछ परेशानियां उठा लेते हैं। आप के चतुर्थ भाव में चार - चार ग्रहों की स्थिति होना और शनि की ढैया होना आपके लिए बहुत बढ़िया संकेत तो नहीं दे रहा लेकिन फिर भी इस महीने आपको ठीक ठाक परिणाम प्राप्त होंगे। आपको जीवन में सुख प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा और अपनी योग्यता का प्रदर्शन करते हुए आप चमक कर बाहर आएंगे। लोगों के सामने आपकी एक अलग पहचान बनेगी जो आपको भी बहुत पसंद आएगी।
तुला राशि के जो लोग विदेश जाने की सोच रहे हैं, उन्हें आंशिक तौर पर सफलता मिल सकती है यानि की संभावना है कि उन्हें बाहर जाने के लिए वीजा मिल जाएगा लेकिन इस महीने जा पाना संभव नहीं होगा। अभी उन्हें थोड़ा समय लग जाएगा। आपकी अपने मित्रों से खूब जमेगी और उनकी वजह से आपको कई कामों में सफलता मिल पाएगी। वे हर काम में आपकी मदद करेंगे और एक अच्छे साथी का रोल अदा करेंगे।
वृश्चिक का मासिक राशिफल
वृश्चिक राशि मंगल के आधिपत्य में आने वाली काल पुरुष के अष्टम भाव की राशि है जो सभी अज्ञात और गुप्त वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करती है। वृश्चिक को बिच्छू के रूप में भी परिभाषित किया जाता है जो बताती है कि यह राशि अपने आप में काफी गंभीरता अपने अंदर समाए रहती है।
वृश्चिक राशि के लोग सामान्य तौर पर किसी को कभी कोई कष्ट नहीं देते और अपने जीवन की हर खुशी को पूरा करने का माद्दा रखते हैं लेकिन अगर इन्हें असुरक्षा की भावना महसूस होती है तो यह एक पल की भी देर नहीं लगाते, उस व्यक्ति को कष्ट पहुंचाने से, जिससे इन्हें खतरा होता है। इनमें बदला लेने की भावना पाई जाती है और यदि कोई इन्हें धोखा दे दे तो यह उसे कभी भी नहीं भूलते और कभी माफ़ भी नहीं करते। अपने लक्ष्य को पाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और अपने प्रिय जनों के बहुत खास होते हैं।
फरवरी महीने की शुरुआत में आपकी राशि से तीसरे भाव में ग्रहों का महागठबंधन होगा जिसकी वजह से आपको बहुत सारी छोटी छोटी यात्राएं करनी पड़ेंगी। इनमें से कुछ यात्राएं आप अपने दोस्तों के साथ करेंगे। कुछ मित्रों या रिश्तेदारों के पास व्यापार के सिलसिले में आपको आना जाना पड़ेगा।
मतलब यह है कि आप घर से बाहर अधिकांश समय बिताएंगे। विदेश जाने का सपना देख रहे लोगों को काफी प्रयास करने के बाद सफलता मिल सकती है और ऐसा इस महीने की 21 तारीख के बाद होने के प्रबल योग बनेंगे क्योंकि शुक्र आप के बारहवें भाव का स्वामी होकर चौथे भाव में गोचर करेगा जिसकी वजह से बाहर जाने की संभावना बन सकती है। आप इस महीने जीवन में सुख का अनुभव करेंगे और पारिवारिक जीवन में समय देंगे।
धनु का मासिक राशिफल
धनु राशि के जातक अपने स्वभाव के होते हैं। अपने मनसे ने सब कुछ करना पसंद होता है क्योंकि स्वतंत्रता पसंद होते हैं। किसी की अधीनता आसानी से स्वीकार नहीं करते और यही वजह है कि नौकरी के मामलों में या तो या उच्च पदों पर होते हैं या फिर इन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनके अंदर ज्ञान की कोई कमी नहीं होती। अपने उद्देश्य के प्रति एकाग्रचित्त होकर मेहनत करने से जीवन में सफलता अर्जित करते हैं।
महीने की शुरुआत में केतु आप के बारहवें भाव में होने के कारण विदेश यात्राओं की संभावना थोड़ी कम होगी और यदि आपको जाने का मौका मिलेगा भी तो उसमें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। बेहतर यही होगा कि यात्रा पर जाने से पहले अपनी पूरी तैयारी से जाएं ताकि शारीरिक और मानसिक किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस महीने आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ेंगी जिन के लिए आप पहले से तैयार होंगे। इन से आपको कुछ अच्छा लाभ होगा।
यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपको इंटरव्यू के सिलसिले में कई जगह जाना पड़ेगा। सही मायनों में आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि फरवरी का महीना आपसे मेहनत करा कर आपको अच्छा फल देने की फिराक में है। इस महीने आपको स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।
यदि आप दृढ़ इच्छा शक्ति रखेंगे तो आपके आगे कोई भी समस्या टिक नहीं पाएगी और आप इस महीने कई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। ऐसी संभावना है कि इस महीने आप अंदर से खुद को कमजोर महसूस करेंगे और आपको किसी के साथ की आवश्यकता पड़ेगी।
मकर का मासिक राशिफल
मकर राशि के जातक जीवन में बहुत कुछ पाने की अभिलाषा रखते हैं। इसी चक्कर में कई बार वे स्वार्थी भी कहलाते हैं लेकिन वास्तव में उनके अंदर वस्तु स्थिति को समझने की अच्छी क्षमता होती है और वह जीवन को गहराई से समझ कर कुछ हासिल करना चाहते हैं। जीवन में गहरी सोच रखना और शांति से बैठना और उसके बाद आवश्यकता पड़ने पर जी जान से जुट जाना आपकी खासियत है और यही खासियत जीवन में कई मौकों पर आपकी बहुत सेवा करती है।
आप समय पड़ने पर लोगों की भलाई और परोपकार के कार्य करने से भी पीछे नहीं हटते और इसके विपरीत, कई बार केवल अपना स्वार्थ साधने के लिए भी तत्पर रहते हैं इसलिए जीवन में क्या घटित हो रहा है और क्या होने वाला है, यह आपको बहुत हद तक प्रभावित करता है। इस महीने की शुरुआत में बृहस्पति, शुक्र, सूर्य और शनि इन चार - चार ग्रहों का गठबंधन आपकी ही राशि में होगा जिससे आपको लगेगा कि मानो आप एक प्रेशर कुकर हैं और आपके दिमाग में एक साथ कई सीटियाँ बज रही हैं। बहुत सारे काम आपकी प्राथमिकता की सूची में होंगे लेकिन उनमें से पहले कौन सा करना है और बाद में कौन सा, यह समझना आपके लिए बड़ी टेढ़ी खीर साबित होगा।
उसके बाद 4 फरवरी को बुध महाराज जी आपकी कुंडली के प्रथम भाव में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे। यह स्थिति आप की चुनौतियों को और बढ़ाने वाली होगी क्योंकि आपकी बुद्धि किसी एक काम को लेकर बार-बार आपको सोचने पर मजबूर करेगी जिसकी वजह से इस महीने आप विचारों के झंझावात में उलझे रहेंगे हालांकि महीने का उत्तरार्ध आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहेगा, जब आपके जीवन में वस्तुस्थिति बिल्कुल स्पष्ट होगी और आप अपने मार्ग पर आगे बढ़ना पसंद करेंगे।
विदेश जाने की इच्छा रखने वाले लोग इस साल के उत्तरार्ध में अच्छे नतीजे पाएंगे और कुछ ऐसे लोग होंगे, जो पहले से विदेश में रह रहे हैं, उन्हें स्वदेश लौटने का मौका मिलेगा। इस महीने आपकी यात्रा और आप अपने मुख्य बिंदुओं पर फोकस करने में कामयाब रहेंगे।
कुंभ का मासिक राशिफल
कुंभ राशि के लोग शनि से संबंधित होते हैं। शनि धीरे चलने वाले लेकिन मजबूत व्यक्तित्व देने वाले ग्रह हैं इसलिए कुंभ राशि के जातक अपने जीवन में अपने उसूलों के पक्के होते हैं और अनुशासनात्मक तरीके से जीवन जीना पसंद करते हैं। इन्हें अपने नियम बनाना और उसी के अनुसार चलना पसंद होता है और यदि कोई इनके कार्य क्षेत्र क्षेत्र में हस्तक्षेप करे तो उन्हें यह पसंद नहीं आता लेकिन उनके मन की थाह प्राप्त करना बहुत आसान काम नहीं है इसलिए आप अपने बहुत करीबी लोगों के लिए भी बहुत आश्चर्यजनक साबित हो सकते हैं क्योंकि अचानक से कोई निर्णय लेकर यह सब को हतप्रभ कर देते हैं।
यह जीवन में धीरे-धीरे तरक्की प्राप्त करते हैं लेकिन इनकी तरक्की सुदृढ़ होती है, जो इन्हें एक मजबूत व्यक्तित्व प्रदान करती है। इस महीने आपकी राशि से बारहवें भाव में चार ग्रहों की उपस्थिति होने से आपको बहुत सोच समझ कर चलना होगा क्योंकि आपके खर्चों में आशातीत वृद्धि होने के योग बनेंगे। कुछ लोगों को विदेश जाने में सफलता मिल सकती है क्योंकि इस समय किए गए प्रयास बहुत हद तक सफल रहने के योग बनेंगे। आपको इस महीने सबसे ज्यादा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा तथा मानसिक तनाव से दूर रहने की कोशिश करनी है।
आपके दोस्तों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे लेकिन कुछ आपके अपने ही आपको धोखा देने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की कोशिश करें। आपके स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आप जॉब बदलना चाहें या घर बदलना चाहें तो इस महीने आपको उसमें सफलता मिल सकती है। आप अपने हिसाब से बहुत काम को अच्छे से निपटा लेंगे लेकिन फिर भी मन में संतुष्टि का अभाव हो सकता है।
मीन का मासिक राशिफल
मीन राशि के लोग देव गुरु बृहस्पति के आधिपत्य में रहते हैं। यह एक ज्ञानवान राशि मानी गई है इसलिए बड़े-बड़े स्कॉलर, विद्वान और प्रोफेसर भी मीन राशि में जन्म लेते पाए गए हैं। यह एक आध्यात्मिक राशि भी है इसलिए जो लोग आध्यात्मिक क्षेत्र में उन्नति करना चाहते हैं, मीन राशि में जन्म लेने से उन्हें अच्छी सफलता मिलती है। महीने की शुरुआत में चार - चार ग्रह आपकी राशि से एकादश भाव में एकत्रित होंगे जिसकी वजह से यह महीना आपके लिए बहुत अच्छे परिणाम प्रदान करने वाला साबित होगा।
4 फरवरी को बुध का गोचर भी वक्री अवस्था में आपके एकादश स्थान में हो जाएगा। जब पांच ग्रहों का जमावड़ा आपके इस भाव में होगा तो आप मान कर चलिए कि आपकी आर्थिक उन्नति बहुत तेजी से होगी और आपके दिल की इच्छाएं पूरी हो जाएंगी। आपकी जो इच्छा काफी समय से अटकी पड़ी थी, वह भी इस दौरान पूरी होंगी और आप जीवन में उत्तरोत्तर वृद्धि करेंगे। विदेश जाने की इच्छा रखने वाले लोगों को थोड़ा धैर्य रखना होगा, अभी समय पूरी तरह से अनुकूल नहीं है लेकिन हां इस महीने आपको काफी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं लेकिन यह यात्राएं आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी और आप के संपर्क अनेक लोगों से बनेंगे जो आपके काम में आपकी मदद करेंगे।
12 फरवरी के बाद जब शनि अस्त अवस्था से बाहर निकल आएंगे तब आपकी आमदनी और तेजी से बढ़ेगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई को लेकर चौकन्ना रहना पड़ेगा क्योंकि यह समय उन्हें अपने मार्ग से भटका सकता है। एकाग्रता भंग होने से पढ़ाई में समस्याएं शुरू हो सकती हैं। आप आध्यात्मिक रूप से काफी उन्नति करेंगे और यदि इस दिशा में आप पहले से ही प्रयासरत हैं तो मान कर चलिए कि इस महीने आपको कई अच्छे अनुभव होंगे।