A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 6 जनवरी को बुध कर रहा है धनु राशि में प्रवेश, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

6 जनवरी को बुध कर रहा है धनु राशि में प्रवेश, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

आज माघ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। आज शाम 07:45 पर बुध धनु राशि में प्रवेश करेगा और 27 जनवरी की रात 01 बजकर 03 मिनट तक यहीं पर रहेगा। राशि के अनुसार करें ये उपाय....

horoscope

कुंभ राशि
आपके ग्यारहवें स्थान पर बुध का यह गोचर आपकी सन्तान की तरक्की करायेगा। अगर आपकी सन्तान की शादी अभी तक नहीं हुई है और आप उसके लिये रिश्ता ढूंढ रहे हैं, तो 6 जनवरी से 27 जनवरी के बीच उसके लिये कोई अच्छा रिश्ता आयेगा। बुध के इस गोचर से आपको हर तरह का हुनर सिखने का मौका मिलेगा, लेकिन समय सिर्फ एक बार आता है। इसलिए समय की कीमत को पहचानकर ही आगे बढ़ें। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए
गले में तांबे का सिक्का धारण करें।

मीन राशि
आपके दसवें स्थान पर बुध के गोचर से नयी चीजों को सिखने में आपका मन लगेगा, शास्त्रों को जानने में रुचि बढ़ेगी। इस दौरान आप थोड़े स्वार्थी प्रवृत्ति के भी होंगे, परन्तु आपको धन लाभ अवश्य होगा। विशेषकर शस्त्र आदि के काम से जुड़े लोगों को फायदा होगा। हालांकि इस दौरान जीभ के स्वाद में पड़ने से बचें और बड़ों का आदर-सम्मान करें। साथ ही किसी की मदद का गलत फायदा न उठाएं। बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए

  • काले तिल का दान करें।
  • धर्मस्थल पर गुड़ दें।

Latest Lifestyle News