A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 6 जनवरी को बुध कर रहा है धनु राशि में प्रवेश, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

6 जनवरी को बुध कर रहा है धनु राशि में प्रवेश, अशुभ प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

आज माघ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। आज शाम 07:45 पर बुध धनु राशि में प्रवेश करेगा और 27 जनवरी की रात 01 बजकर 03 मिनट तक यहीं पर रहेगा। राशि के अनुसार करें ये उपाय....

horoscope

धनु राशि
बुध का यह गोचर आपके पहले स्थान पर, यानी लग्न स्थान पर होगा। बुध का यह गोचर आपको थोड़ा स्वार्थी और शरारती प्रवृत्ति का बना सकता है। आप दूसरों को जल्द  ही अपनी बातों से प्रभावित कर लेंगे। आपको धन की चिन्ता बिल्कुल नहीं होगी, लेकिन फिर
भी आप राजा के समान जिन्दगी जियेंगे। आपकी कमाई में अपने आप ही बढ़ोतरी होगी। आपके जीवनसाथी को भी धन लाभ मिलेगा। तो बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये-

  • हरे रंग की चीज़ों को अवॉयड करें।
  • अपना ध्यान एक लक्ष्य पर केन्द्रित करने की कोशिश करें।

मकर राशि
आपके बारहवें स्थान पर बुध के इस गोचर से समाज में आपका और आपके परिवार का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लेकिन इस दौरान अपने पैसों को सम्भालकर रखने की जरुरत है। अन्यथा पैसों का व्यर्थ में खर्च हो जाने या चोरी हो जाने का खतरा बना हुआ है। साथ ही वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। किसी भी काम में
जल्दबाजी न करें। बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए

  • मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।
  • पीला धागा गले में पहनें।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News