A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल आज बुध कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

आज बुध कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

बुध अपनी स्वयं की राशि में ही गोचर करने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर बाकी राशियों पर भी पड़ेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव।

2 सिंतबर को बुध कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव- India TV Hindi Image Source : INDIA TV 2 सिंतबर को बुध कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

 

2 सितंबर दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर बुध कन्या राशि में प्रवेश कर चुके है और 22 सितंबर की शाम 4 बजकर 52 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र  के अनुसार बुध, मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं। लिहाजा बुध अपनी स्वयं की राशि में ही गोचर करने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर बाकी राशियों पर भी पड़ेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव।

बुध ज्योतिष विद्या, शिल्प, कम्प्यूटर, वाणिज्य और चतुर्थ तथा दशम स्थान के कारक है।  ये बुद्धि और वाणी के देवता हैं। इनका सीधा प्रभाव दिमाग से मेहनत वाले कार्यों पर पड़ता है और शरीर में मुख्य रूप से गले और कन्धों पर इसका प्रभाव रहता है। इस राशि का चिह्न हाथ में फ़ूल की डाली लिये कन्या है। कन्या राशि के जातक  मेहनती और व्यवस्थित होते हैं। इन्हें हर कार्य अपनी देखरेख में कराना पसंद होता है। अपनी टीम में ये लोग काफी मेहनती और प्रगतिशील रवैये के लिए जाने जाते हैं।

मेष राशि 
बुध आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे । बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी वाणी प्रभावशाली होगी।  धैर्य रखेंगे, तो अधिक लाभ  प्राप्त होगा । शिक्षा , कृषि और लेखन कार्यों से लाभ होगा।  22 सितंबर तक मित्रों की संख्या बढ़ेगी। धन में भी बढ़ोतरी हो सकती है। अतः बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये 22 सितंबर तक कोई भी शुभ कार्य करने से पहले किसी छोटी कन्या का आशीर्वाद जरूर लें। इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति जरूर होगी।

सितंबर माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट, जानें कब है जीवित्पुत्रिका व्रत और सर्वपितृ अमावस्या

वृष राशि 
बुध आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अचानक धन लाभ होगा।  सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। आपको राजकीय कार्यों में सहयोग प्राप्त होगा।  संतान की स्थिति बेहतर होगी।  बुध के शुभ फल पाने  के लिए गाय की सेवा करें, अपने हाथों से हरा चारा खिलाएं।

Image Source : india tv2 सिंतबर को बुध कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

मिथुन राशि 
बुध आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से परिवार और सुख सौभाग्य में वृद्धि होगी । इनकम के नये सोर्स जनरेट हो सकते हैं।  आपको  माता का सहयोग मिलता रहेगा। भौतिक सुख-साधनों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।। तो आज से लेकर 22 सितंबर तक अपनी स्थिति ठीक बनाये रखने के लिए अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं। च थोड़ा-केसर अपने पास रख लें।

Pitru Paksha 2020: जानें कौन-कौन लोग कर सकते हैं श्राद्ध

कर्क राशि 
बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे । बुध के इस गोचर के प्रभाव से परिवार के सदस्यों के साथ ताल-मेल बनाने में मेहनत करनी पड़ेगी। खासकर भाई-बहनों के साथ । 22 सितंबर तक धन में बढ़ोतरी के लिये परिश्रम लग सकता हैं। तो 22 सितंबर तक बुध के अशुभ फलों से बचने और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए सुबह उठकर फिटकरी से अपने दांत साफ करें। साथ ही पीले रंग की कौड़ियां जलाकर उनकी राख को बहते पानी में प्रवाहित कर दें।

Image Source : india tv2 सिंतबर को बुध कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

सिंह राशि 
बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको संतान सुख पाने के लिये कोशिशें करनी पड़ेगी। फालतु खर्चों से जितना हो सके बचें। किसी को  उधार पैसा न दें। व्यापार में वृद्धि के लिये मेहनत जारी रखनी होगी और बुध के शुभ फल पाने के लिए 22 सितंबर तक अपने पास चांदी की कोई चीज़ रखिये,..

कन्या राशि 
बुध आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको जीवन में सुख मिलेगा। अचानक धन लाभ होगा।  मान सम्मान की प्राप्ति होगी। संतान को कोर्ट-कचहरी सबंधी मामलों में सफलता मिलेगी।   बुध की शुभ स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए 22 सितंबर तक हरे रंग की वस्तुओं को उपयोग में लाने से बचें। साथ ही  हरी चीजों का दान कर दें।  

Image Source : india tv2 सिंतबर को बुध कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

तुला राशि 
बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको राजकीय संबंधों के प्रति सतर्क रहना पड़ सकता हैं। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। व्यापार के खर्चों में काबू पाने की कोशिश करें। जीवनसाथी का ख्याल रखें। तो 22 सितंबर तक अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए पीले रंग का एक धागा अपने गले में पहनें और बाद में उसे बहते जल में प्रवाहित कर दें।

वृश्चिक राशि

बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको मेहनत से  धन  लाभ होगा । आमदनी में बढ़ोतरी होगी ।  कामों में मनचाही सफलता मिल सकती है। संतान को पढ़ाई में बेहतर परिणाम हासिल हो सकते हैं। तो बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये अपने गले में तांबे का पैसा धारण करें  या  अपने पास रखें।

Image Source : india tv2 सिंतबर को बुध कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

धनु राशि 
बुध आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपका जीवनयापन बेहतर बना रहेगा। व्यापारीयों को उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा। लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। आपकी तिजोरियों मोतियों से भर जायेगी, यानि आपकी आर्थिक स्थिति  अच्छी रहेगी। तो बुध के प्रभाव से 22 सितंबर तक आर्थिक स्थिति को अच्छा बनाये रखने के लिये माँ सरस्वती की उपासना करें।

मकर राशि 
बुध आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से संतान पक्ष की ओर सतर्कता बढ़ानी पड़ सकती हैं। अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना हैं, आपके कामों की गति धीमी हो सकती है।  22 सितंबर तक इस अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए लोहे की लाल रंग की हुई गोलियां अपने पास रखें और 22 सितंबर तक हरे रंग की चीज़ों को उपयोग में लाने से बचें।

Image Source : india tv2 सिंतबर को बुध कर रहा है कन्या राशि में प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

कुंभ राशि
बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आपकी माता का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। अत: स्वास्थ्य की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए और शुभ फल पान के लिये मिट्टी के बर्तन में पिसी हुई शक्कर डालकर, उस पर ढक्कन लगाकर घर से दूर कहीं विराने में दबा दें।

मीन राशि
बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से बुद्धि का साथ पाने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती हो, लेकिन धन सदैव सहायता देता रहेगा। आपके ससुराल पक्ष को भी इस गोचर का लाभ मिलेगा। आपकी कलम आपका पूरा साथ देगी। अगर आप दस्तकारी संबंधी कार्य करते हैं, तो आपको लाभ मिलेगा। मुकदमे आदि में उलझनों से आपको छुटकारा मिलेगा। तो बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और किसी भी तरह के अशुभ फल से बचने के लिये पानी में भिगोये हुए हरे मूंग का मन्दिर में दान करें।

Latest Lifestyle News