आज बुध कर रहा है तुला राशि में प्रवेश, वृष राशि को मिलेगा लाभ वहीं ये राशियां रहें सतर्क
आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगा। जानें आपकी राशि पर क्या पड़ें पभाव।
सिंह राशि
बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे | बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी धन की स्थिति ठीक नहीं रहेगी। आपको संतान सुख पाने के लिये कोशिशें करनी पड़ेगी। परिवार में कुछ न कुछ परेशानी बनी रहेगी। पिता को आर्थिक रूप से फायदा नहीं मिल पायेगा और माता भी घर को लेकर चिंतित रहेगी। साथ ही भाई-बहनों से पूर्ण रूप से सहयोग नहीं मिल पायेगा। अत: बुध के अशुभ फलों से बचने के लिए सुबह उठकर फिटकरी से अपने दांत साफ करें । साथ ही हो सके तो पीले रंग की कौड़ियां जलाकर उनकी राख को बहते पानी में बहा दें | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार सिंह राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
कन्या राशि
बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे | बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आप अपने आप में खुश रहेंगे और अपनी बुद्धि का सही प्रयोग करेंगे | आप आर्थिक रूप से धनी होंगे । आप कलम के धनी होंगे और अपनी लेखन क्षमता से दूसरों को प्रभावित करेंगे। अपने पास चांदी की कोई चीज़ रखें शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पायेंगे । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कन्या राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
अगली स्लाइड में पढ़ें औऱ राशियों के बारे में