आज बुध कर रहा है तुला राशि में प्रवेश, वृष राशि को मिलेगा लाभ वहीं ये राशियां रहें सतर्क
आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगा। जानें आपकी राशि पर क्या पड़ें पभाव।
आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगा। यूनानी ज्योतिष में बुध ग्रह को वनस्पतियों का राजा कहा गया है, जबकि भारतीय ज्योतिष में इसे बुद्धि और वाणी का देवता बताया गया है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार बुध, मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं | इसका संबध उत्तर दिशा से है और इसका तत्व पृथ्वी है |
बुध एस्ट्रोलॉजी, शिल्पकला, कम्प्यूटर क्षेत्र, वाणिज्य और चतुर्थ तथा दशम स्थान के कारक हैं। साथ ही बता दूं दिमागी रूप से मेहनत वाले कार्यों पर और शरीर में गले और कन्धों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रहता है। तो बुध के तुला राशि में इस गोचर से विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होंगे, साथ ही बुध की शुभ स्थिति के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए विभिन्न राशि वालों को कौन-से उपाय करने चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार क्या पड़ेगा प्रभाव।
Vastu Tips: दक्षिण-पूर्व में अखंड ज्योति की करें स्थापना, घर में सुख-समृद्धि का होगा वास
मेष राशि
बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे | बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको आर्थिक रुप से फायदा होगा । आपको जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा | आपके ससुराल पक्ष को धन का फायदा होगा | अगले इक्कीस दिनों के दौरान आपकी बुद्धि चाहे साथ दे या न दे, पर पैसों के मामले में आपको हमेशा सहायता मिलती रहेगी। बुध के इस गोचर से शुभ फल प्राप्त करने के लिए पानी में भिगोये हुए हरे मूंग का मन्दिर में दान करें | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
वृष राशि
बुध आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे | बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी वाणी से निकले हुए शब्द बहुत प्रभावशाली होंगे, जो सबको प्रभावित कर देंगे | आपका धैर्य आपको लाभ करायेगा । आपके मित्रों की संख्या बढ़ेगी और आपके धन में भी बढ़ोतरी होगी | कोई भी शुभ कार्य करने से पहले कन्या का आशीर्वाद जरूर लें । अगर हो सके तो घर की महिला को हाथ में चांदी का छल्ला पहनने के लिये कहें | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है ।
अगली स्लाइड में पढ़ें औऱ राशियों के बारे में