mercury retrograde in cancer on 26 july 2018
धनु राशि
वक्री बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। वक्री बुध के इस गोचर से आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे। आप अपने कार्य़ अच्छे से कर पायेंगे और नये विषयों पर अच्छे से विचार कर पायेंगे। साथ ही आपको अपनी मेहनत का अच्छा रिजल्ट भी जल्द ही मिलने की उम्मीद है। तो वक्री बुध के शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिये बुधवार के दिन मिट्टी के बर्तन में थोड़ा-सा शहद डालकर घर से दूर कहीं विराने में दबा दें। इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।
मकर राशि
वक्री बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। वक्री बुध के इस गोचर के प्रभाव से जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में तिखापन आ सकता है। आपको अपने रिश्ते को संभालकर रखने की जरूरत है। साथ ही अपने जीवनसाथी का ख्याल भी रखने की जरूरत है। साथ ही 19 अगस्त तक आपको वक्री बुध के अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये मिट्टी के बर्तन में पानी में भिगे हुए हरे मूंग मन्दिर में दान करने चाहिए। इससे आपके रिश्तों में सुधार आयेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News