mars entered capricorn on 26 june 2018
कुंभ राशि
आपके बारहवें स्थान पर वक्री मंगल का यह गोचर मिथुन, कर्क, तुला और मकर राशि वालों की तरह आपको भी 27 अगस्त तक अस्थायी रूप से मांगलिक बना देगा। वैसे भी अब तो आप जान ही गये होंगे कि जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें घर में मंगल का गोचर जातक को मांगलिक बनाता है। अतः कुंभ राशि वालों अगर आप विवाहित हैंतो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि क्या आपके जीवनसाथी की जन्मपत्रिका में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। अगर हां... तो ठीक है, अन्यथा सतर्क होकर आपको मंगल के इस गोचर के उपाय जरूर करने चाहिए। हालांकि इस दौरान आपको शैय्या सुख मिलेगा, लेकिन 27 अगस्त तक व्यर्थ के खर्चे से आपको बचना चाहिए। साथ ही मंगल के अस्थायी मांगलिक दोष से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए सूर्यदेव को नित्य रूप से जल में थोड़ा-सा मीठा मिलाकर अर्घ्य दें। साथ ही मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर बताशे का दान करें।
मीन राशि
वक्री मंगल आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। वक्री मंगल के इस गोचर से आप दूसरों के सामने अपने साहस का परिचय देंगे। न्यायिक प्रक्रियाओं में आप रुचि लेंगे और आध्यात्मिक विचारों के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी। 27 अगस्त तक आपको और आपके माता-पिता को आर्थिक रूप से लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा पशुपालक और व्यापारी वर्ग को भी इस बीच कई तरह से फायदे मिलेंगे। हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने की आवश्यकता है। तो मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए अगर आपके लिये संभव हो तो 27 अगस्त तक घर में कुत्ता पालें अन्यथा रोज़ कुत्ते को रोटी डालें।
Latest Lifestyle News