A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल 22 फरवरी को मंगल कर रहा है राशिपरिवर्तन, कर्क सहित इन राशियों के जातक रहें संभलकर

22 फरवरी को मंगल कर रहा है राशिपरिवर्तन, कर्क सहित इन राशियों के जातक रहें संभलकर

13 अप्रैल तक मंगल के वृष राशि में गोचर से आपके साथ क्या होने वाला है, आपको मंगल के कौन-से फल प्राप्त होंगे। इन सभी बातों के बारे में जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

<p>22 फरवरी को मंगल कर रहा...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV 22 फरवरी को मंगल कर रहा है राशिपरिवर्तन, कर्क सहित इन राशियों के जातक रहें संभलकर 

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार 22 फरवरी को सुबह 4 बजकर 36 पर मंगल देव  वृष राशि में प्रवेश करेंगे और 13 अप्रैल की देर रात 1 बजकर 14 मिनट तक वृष राशि में ही गोचर करेंगे उसके बाद मिथुन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। बता दें कि शरीर में नाभि के आस-पास का क्षेत्र मंगल का माना जाता है । मंगल की शुभ स्थिति में जहां व्यक्ति शक्तिशाली और साहसी बनता है, तो वहीं जन्मपत्रिका में मंगल अच्छी स्थिति में न होने पर समाज के विरूद्ध कामों के लिये प्रेरित करता है। वैसे तो मंगल सही मार्ग पर चलने वाला और सच्चाई का साथ देने वाला ग्रह है, लेकिन गलत के साथ यह गलत है।

लिहाजा 13 अप्रैल तक मंगल के वृष राशि में गोचर से आपके साथ क्या होने वाला है, आपको मंगल के कौन-से फल प्राप्त होंगे, मंगल आपकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे और उस स्थिति में शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

शुक्र का गोचर: वृष सहित इन राशियों के लोग रहें सावधान, वहीं ये लोग न लें किसी ने उधार

मेष राशि
मंगल आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपको आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी धन लाभ होने के संकेत हैं। साथ ही आपके पास अन्न की भी कभी कमी नहीं होगी। मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग दें। साथ ही भाईयों की हर संभव मदद करें।

वृष राशि
मंगल आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल का यह गोचर आपके पहले स्थान, यानी लग्न स्थान पर होगा। मंगल के इस गोचर से आपको भरपूर यश-सम्मान मिलेगा। आपको धन लाभ भी होगा। मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए मंदिर में मसूर की दाल से बनी कोई चीज़ दान करें या केवल मसूर की दाल दान करें।

राशिफल 21 फरवरी: मेष राशि के जातक जल्दबाजी करने से बचें, वहीं ये लोग शुरू कर सकते हैं नया बिजनेस

Image Source : india tv22 फरवरी को मंगल कर रहा है राशिपरिवर्तन, कर्क सहित इन राशियों के जातक रहें संभलकर 

मिथुन राशि
मंगल आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन इस दौरान आपको थोड़ा गुस्सा आ सकता है। साथ ही आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। अत: मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए खाकी रंग की टोपी या पगड़ी से अपना सिर ढक्कर रखें। साथ ही मंगल का यंत्र धारण करें।

कर्क राशि
मंगल आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने जीवन में संघर्ष करना पड़ सकता है। भाई-बहनों से मदद पाने में भी थोड़ी देर हो सकती है। इस दौरान मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए  तिल के लड्डू बनाकर मंदिर में दान करें। अगर लड्डू बनाना संभव न हो तो केवल तिल का दान करें।

Image Source : india tv22 फरवरी को मंगल कर रहा है राशिपरिवर्तन, कर्क सहित इन राशियों के जातक रहें संभलकर 

सिंह राशि
मंगल आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इस दौरान आपको संतान सुख पाने में भी थोड़ी परेशानी आ सकती है और अगर आपकी पहले से कोई संतान है, तो उसे किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अत: अपनी सारी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए - चूल्हे पर दूध उबालते समय ये ध्यान रखें कि दूध उबलकर बर्तन से बाहर न गिरे।

कन्या राशि
मंगल आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपके भाग्य में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा। आपका जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहेगा । अतः मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए बड़े भाई या बड़े भाई समान लोगों का सम्मान करें।

Image Source : india tv22 फरवरी को मंगल कर रहा है राशिपरिवर्तन, कर्क सहित इन राशियों के जातक रहें संभलकर 

तुला राशि
मंगल आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव हो सकता है। आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तो मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए कुत्ते को रोटी खिलाएं।

वृश्चिक राशि
मंगल आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपकी गणित विषय में रूचि बढ़ेगी। जीवनसाथी का आपको पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी संतान की तरक्की होगी और आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए कई अवसर भी प्राप्त होंगे। तो मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए  अपनी बुआ या बहन को लाल रंग के कपड़े गिफ्ट करें और उनका आशीर्वाद लें। अगर आपकी कोई सगी बहन या बुआ नहीं है, तो रिश्ते में लगने वाली अपनी किसी बहन या बुआ को गिफ्ट कर दें।

Image Source : india tv22 फरवरी को मंगल कर रहा है राशिपरिवर्तन, कर्क सहित इन राशियों के जातक रहें संभलकर 

धनु राशि
मंगल आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपके मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। आप अपने परिवार का पालन- पोषण करने में सफल होंगे। साथ ही आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी। अतः मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए किसी कन्या को कुछ गिफ्ट करें और उसका आशीर्वाद लें।

मकर राशि
मंगल आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपको विद्या का लाभ मिलने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। संतान से सुख पाने के लिए आपको कोशिशें करनी पड़ेगी। अत: मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए और शुभ फल प्राप्त करने के लिए रात को सोते समय अपने सिरहाने पर पानी रखकर सोएं और अगले दिन उस पानी को किसी पेड़-पौधे की जड़ में डाल दें।

Image Source : india tv22 फरवरी को मंगल कर रहा है राशिपरिवर्तन, कर्क सहित इन राशियों के जातक रहें संभलकर 

कुंभ राशि
मंगल आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपको भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलेगा। साथ ही माता से भीपूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। तो मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए दूध में थोड़ा-सा मीठा डालकर बरगद के पेड़ की जड़ में डालें और दूध डालने से जो मिट्टी गीली हो, उससे अपने माथे पर तिलक लगाएं।

मीन राशि
मंगल आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से भाई-बहनों के साथ आपके संबंध ठीक बने रहेंगे। आप अपनी मेहनत के बल पर जीवन में उन्नति कर सकेंगे। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। साथ ही आपका गृहस्थ जीवन सुखी रहेगा । अतः मंगल के शुभ फलों को बनाये रखने के लिए एक चॉकलेटी रंग का कपड़ा लेकर किसी नाई या दर्जी को गिफ्ट कर दें। 

Latest Lifestyle News