जून का राशिफल: इस माह इन राशियों की लाइफ में है संकट के बादल, रहें थोड़ा सतर्क
जून माह की शुरुआत हो चुकी है। यह माह कुछ राशियों के लिए ठीक नहीं होगा। इस माह कई अशुभ योग बन रहा है। जिसके कारण मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए यह माह शुभ नहीं होगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी शनि आपकी राशि से लाभ घर में विराजमान हैं जो कि वर्तमान में वक्र भी हैं। हो सकता है जून माह में आपको अपेक्षित लाभ न मिले। कुछ पुराने शत्रु भी आपकी सफलता के मार्ग में बाधाएं खड़ी कर सकते हैं।
विवाहित मकर दंपतियों में पत्नी पक्ष से पति को अपेक्षा से अधिक मदद मिल सकती है। आपके लिये सलाह है कि अपने लाइफ पार्टनर की बात को इग्नोर न करें। जो जातक किसी कारणवश माता से दूर रह रहे हैं। उन्हें अपनी माता के साथ समय बिताने का अवसर मिल सकता है। आपकी राशि से करियर के स्वामी मंगल हैं जो 12वें भाव में उच्च हो कर बैठे हैं। यह आपके लिये जॉब चेंज के योग बना रहे हैं। आपका तबादला भी हो सकता है।
व्यापारी जातकों के लिये यह समय अपने बिजनेस पर ध्यान देने का है। फाइनेंस के मामले में जून का माह आपके लिये सामान्य बने रहने के आसार हैं। हेल्थ की बात करें, कड़ी गर्मी के इस माह में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ग्रहों का संकेत है कि आपकी सेहत सामान्य बनी रहेगी।
रोमांटिक लाइफ की बात करें तो यह माह आपके लिये शानदार कहा जा सकता है। इस समय आपको अपने पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा। पूरी संभावनाएं हैं कि इस समय आप अपने पथ से भटक जायें। आपके लिये सलाह है कि मर्यादित रहकर अपनी लाइफ का आनंद लें। शनि की दृष्टि आप पर पड़ रही है।
मीन राशि
मीन राशि के स्वामी बृहस्पति अष्टम भाव में वक्र हैं। जून माह में आपको कुछ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आप अपनी मेहनत और लगन से इन चुनौतियों से पार पाने में सक्षम भी रहेंगें। कार्यक्षेत्र में हो सकता है अपेक्षित लाभ न मिलने से आपके मन में निराशा के भाव भी उत्पन्न हों।
इस माह अपने माता-पिता, बड़े बुजूर्गों के आशीर्वाद से आप किसी हानि से बच भी सकते हैं। इसलिये जितना हो सके उनकी सेवा करने का प्रयास करें। उनके साथ समय व्यतीत करने का प्रयास करें। करियर के मामले में मीन जातकों के लिये जून 2018 निस्वार्थ भाव से केवल कर्म करते रहने के संकेत कर रहा है।
आपकी राशि से करियर के स्वामी गुरु ही हैं जो कि वक्री होकर तुला राशि में विराजमान हैं। इसलिये गीता का यह उपदेश आपके लिये सफलता की कूंजी है कर्म करें फल की चिंता न करें। फाइनेंस के मामले में आपकी राशि से आपके धन भाव के स्वामी मंगल हैं जो कि लाभ घर में उच्च होकर बैठे हैं। कुल मिलाकर यह समय आपकी आर्थिक स्थिति के लिये लाभकारी रहने के संकेत कर रहा है। स्वास्थ्य के मामले में जून माह में आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है।
पेट संबंधी समस्या से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। बिमारी को नज़रंदाज करना आपके लिये हानिकारक हो सकता है। रोमांटिक लाइफ में आपके लिये यह समय उत्साहजनक नहीं कहा जा सकता।
इस समय आप विरह की वेदना को महसूस कर सकते हैं। जो अविवाहित जातक एकांत जीवन व्यतीत कर रहे हैं और अपने प्यार के इंतजार में हैं उनके जीवन में भी फिलहाल सूखा रहने के संकेत हैं। प्यार की बहार आने में अभी वक्त है।