आज चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी और मंगलवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। उसके बाद पूर्णिमा तिथि शुरू हो जायेगी। आज शाम 6 बजकर 35 मिनट तक ध्रुव योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। नक्षत्रों की श्रेणी में उत्तराफाल्गुनी बारहवां नक्षत्र है। इस नक्षत्र के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं। लिहाजा उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के दौरान सूर्यदेव की उपासना करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
आज दोपहर 12 बजकर 2 मिनट से लेकर रात 10 बजकर 4 मिनट तक भद्रा रहेगी। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार भद्रा अलग-अलग बारह चन्द्र राशियों के अनुसार तीनों लोक- स्वर्ग, पृथ्वी और पाताल में घूमती रहती है। आज दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर बुध कुम्भ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 24 अप्रैल की देर रात 2 बजकर 35 मिनट तक यही पर गोचर करते रहेंगे। अतः 24 अप्रैल, यानी जब तक कि बुध मीन राशि में गोचर करेंगे। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज आप अपने घर के काम में ही वयस्त रहेंगे। परिवार वालों के साथ समय बितेगा। अगर आप राजनीति से जुड़े है तो अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिये लोगों से फ़ोन बात करते रहना चाहिए। आपकी किसी दोस्त से फोन पर लम्बी बात होगी। आप किसी काम के लिये नई योजना बनायेंगे। आपको दूसरों के सामने अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए। संतान की ओर से आपको सुख मिलेगा| आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। हनुमान जी को लड्डू का भोग लगायें, पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा।
वृष राशि
आज आपका कोई बड़ा काम संतान की मदद से पूरा हो जायेगा। माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा। आज परिवार के साथ समय बितायेंगे। आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। आपका पढ़ाई के प्रति रूझान बनी रहेगा। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेंगी, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे। आपको स्वास्थ पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को लाभ होगा। हनुमान चालिसा का पाठ करें, स्वास्थ अच्छा रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News