फाल्गुन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी और बुधवार का दिन है। नवमी तिथि दोपहर 2 बजे तक ही रहेगी। उसके बाद दशमी तिथि शुरू हो जाएंगी। सुबह 11 बजकर 25 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। उसके बाद आयुष्मान योग शुरू हो जायेगा। इस योग में किया गया कार्य जीवन भर सुख देने वाला होता है। इसके अलावा दोपहर पहले 11 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर अगले दिन की दोपहर पहले 11 बजकर 26 मिनट तक रहेगा। बुधवार दोपहर पहले 11 बजकर 43 मिनट पर सूर्यदेव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जायेंगे और 17 मार्च 2020 की रात 8 बजकर 14 मिनट तक यही पर रहेंगे, उसके बाद उत्तराभाद्र पद नक्षत्र में चले जायेंगे। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा बीतेगा आपका बुधवार का दिन।
मेष राशि
आज आप कोई जरूरी काम जल्दी पूरा करने की कोशिश करेंगे। निवेश के मामले में सावधानी बरतें, इस विषय से जुडें लोगों से जरूर सलाह लें। इस राशि के विद्यार्थी अगर ग्रुप स्टडी करेंगे, तो उनके सभी समस्याएं सॉल्व हो जायेंगी। ऑफिस में आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिलेगा जिसमें आप सफल भी होंगे। आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। बिजनेस के सिलसिले से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। गणेश जी को मोदक का भोग लगायें, धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
4 मार्च को सूर्य कर रहा है खास नक्षत्र में प्रवेश, जानें क्या पड़ेगा आपकी लाइफ में असर
वृष राशि
आज आपका मन सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा। छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल होंगे। साथ ही जो विद्यार्थी विदेश में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन फेवरेबल है। आज पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। आप पूरे दिन खुद को ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। पैसों की स्थिति पर आप गंभीरता से विचार करेंगे। जरूरतमंद को हरे रंग का वस्त्र दान करें,सफलता आपके कदम चूमेगी।
वास्तु टिप्स: शाम के वक्त लगानी पड़े झाडू तो इस बात का रखें ध्यान
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में
Latest Lifestyle News