राशिफल 28 फरवरी: वृष राशि के जातकों को मिल सकती है सरकारी नौकरी, जानें अन्य राशियों का हाल
शुक्रवार को इन्द्र योग के साथ भरणी नक्षत्र पड़ रहा है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।
फाल्गुन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पंचमी और शनिवार का दिन है। पंचमी तिथि आज सुबह 9 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। उसके बाद षष्ठी तिथि लग जायेंगी। आज सुबह 12 बजकर 5 मिनट से शुरु होकर अगले दिन की दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक इन्द्र योग रहेगा। इन्द्र योग के दौरान राज्य पक्ष के कार्यों में अथवा सरकारी कामों में सफलता जरूर मिलती है। साथ ही पूरा दिन पूरी रात पार करके अगले दिन की सुबह 6 बजकर 42 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा। नक्षत्रों कीश्रेणी में भरणी नक्षत्र दूसरा नक्षत्र माना जाता है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।
मेष राशि
आज कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे। उधार दिया हुआ पैसा आज आपको वापस मिलेगा। आज का दिन खुद में बदलाव लाने वाला है। आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए नई योजनाएँ बनानी चाहिए। जो लोग स्टेशनरी के बिजनेस से जुड़े हैं, उनको आज लाभ मिलेगा।आपकी ऊर्जा बढ़ी हुई रहेगी। वाहन लेने का योग बन रहा है। कामकाजी महिलाओं को कोई छोटा उद्योग शुरू करने में घर वालों का सहयोग प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें,स्वस्थ उत्तम बना रहेगा।
29 फरवरी को शुक्र कर रहा है मेष राशि में प्रवेश, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर
वृष राशि
आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जायेंगे। इस राशि के इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल है। जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही वे सरकारी नौकरी के लिए चयनित भी हो सकते हैं। किसी बड़ी कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी। ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र का 11 बार जप करें, शनि के कुप्रभओं से छुटकारा मिलेगा।
किचन में न रखें दवाएं, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारे में