Weekly Horoscope
कुंभ राशि
सप्ताह की शुरुआत में ही शनि व चंद्रमा की युति लाभ घर में हो रही है। लाभ घर में विषयोग होने से हो सकता है शुरुआती दिनों में अपेक्षित लाभ न मिले विशेषकर व्यवसायी जातक इस समय धैर्य से काम लें। आपके लिये यह समय थोड़ा मंदा रह सकता है। नौकरीशुदा जातकों के लिये काम का दबाव बढ़ा सकता है।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा केतु के साथ 12वें स्थान में रहेंगें। खर्चों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा आपकी ही राशि में मंगल के साथ रहेंगें जो कि आपके मूड में उतार-चढ़ाव के संकेत कर रहे हैं। आपके स्वभाव में क्रोध की भावना बढ़ सकती है। छोटी सी बात का बतंगड़ बनाने की प्रवृति से बचें। अपनी वाणी में विनम्रता रखें।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा धन भाव में आपके लिये धन वृद्धि के योग बना रहे हैं। धन प्राप्ति की उम्मीद रख सकते हैं। अंतिम दिनों में ही कर्मभाव में सूर्य बुध व बृहस्पति के साथ होंगे। जो जातक नौकरी के मामले में कहीं से जवाब आने का इंतजार कर रहे हैं उन्हें नौकरी के लिये बुलावा आ सकता है।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिये सप्ताह की शुरुआत में शनि व चंद्रमा आपकी राशि से कर्मभाव में विषयोग बना रहे हैं जो कि कामकाज में अड़चने पैदा कर सकते हैं। कामकाजी जीवन में एक धीमापन भी आप महसूस कर सकते हैं।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा केतु के साथ लाभ स्थान में रहेंगें। लाभ घर में चंद्रमा व केतु के साथ होने से हो सकता है आपको अपेक्षित लाभ न मिल पायें। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा आपकी राशि से 12वें स्थान में मंगल के साथ रहेंगें। लेन-देन के मामले में सचेत रहें। यह समय आपके लिये थोड़ा खर्चीला रह सकता है।
पार्टनर के साथ शॉपिंग का आनंद उठा सकते हैं, उन्हें कोई सरप्राइज़ देकर हंसी पलों का लुत्फ़ भी ले सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें। इस हफ्ते खान पान पर ध्यान दें अन्यथा अंतिम दिनों में सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
सप्ताह के अंतिम दिनों में ही सूर्य आपकी राशि से भाग्य स्थान में बुध व बृहस्पति के साथ आ रहे हैं। परिजनों का पूरा सहयोग आपको मिलने के आसार हैं। पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर यह वीकेंड आपके लिये भाग्योन्नति के संकेत कर रहा है।
Latest Lifestyle News